
Dhar News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर अब देश के भीतर भी प्रशासन कई सुरक्षात्मक कदम उठाने में लगा है. मध्य प्रदेश के धार में प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं पोस्ट, वीडियो, रिल्स, अपलोड, फॉरवर्ड किए जा रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में अपुष्ट खबरों के प्रसारण से आमजन में आक्रोश और तनाव पैदा होने, साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी हुई है. इसके मद्देनजर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी रावत ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकहित में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेश जारी किए हैं.
होगा कड़ा एक्शन
जिले में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं पोस्ट, वीडियो रिल्स अपलोड एवं फारवर्ड किए जाते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या बोले कलेक्टर?
जिला दंडाधिकारी और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की है कि देश में तनावपूर्ण समय चल रहा है. ऐसे में हमें हमारे देश के जवानों का मनोबल बढ़ाना है. हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिससे हमारी सेना का मनोबल गिरता हो. मिश्रा ने कहा कि जब हमारे सैनिक बॉर्डर पर तैनात होकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं तो ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि हम सैनिकों के परिवारों से संपर्क कर उनकी हर संभव सहायता करें.
कलेक्टर ने की ये अपील
कलेक्टर मिश्रा ने जिले वासियों से अपील की है कि यदि उनके आसपास या ग्रामीण क्षेत्र में जहां कहीं भी सैनिकों के परिवार रहते हों उनसे संपर्क कर उनके हाल-चाल जाने और उनकी हर संभव सहायता करें. इसके अलावा सैनिकों के परिवारों को प्रशासनिक स्तर के कोई कार्य की आवश्यकता हो तो हमें सूचित करें ताकि उनके कार्य आसानी से हो सके.
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे