Shocking Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक कार चालक एक छोटी बच्ची को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया. यह टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची उछलकर 10 फीट दूर गिरी. कार सवार ने भागने के लिए कार रिवर्स किया. इस दौरान दोबारा कार बच्ची पर चढ़ गई. हैरान करने वाली बात यह है कि दो बार कार चढ़ने के बावजूद बच्ची को कुछ नहीं हुआ. इस पूरी घटना का फुटेज सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.
रायसेन में कार चालक ने बच्ची को मारी टक्कर बच्ची 10 फिट उछलकर दूर जा गिरी, भागने के लिए रिवर्स लिया जिससे बच्ची के ऊपर दोबारा से गाड़ी का चढ़ गई, इतनी बड़ी घटना में बच्ची सुरक्षित है.#ndtvmpcg #madhyapradesh #mpnews #raisen pic.twitter.com/wo1bRfPF90
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 11, 2024
यह पूरी घटना औबेदुल्लागंज अर्जुन नगर ब्रिज के सर्विस रोड की बताई जा रही है. इस घटना के बाद बच्ची के परिजन उसे लेकर अस्पताल गए. फिलहाल बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. उसे मामूली चोटें लगी हैं. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही कार चालक की तलाश की जा रही है.
भागने की फिराक में था कार चालक
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बच्ची अचानक कार के सामने आ गई जिसके चलते कार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मारी. जिससे बच्ची 10 फीट दूर जाकर गिरी. इस घटना के बाद कार चालक बच्ची को अस्पताल ले जाने के बजाय भागने की फिराक में था. उसने कार आगे बढ़ाकर भागने की कोशिश की, इस दौरान सामने जगह नहीं होने पर कार चालक ने कार को रिवर्स किया. इस दौरान बच्ची के ऊपर कार पिछला पहिया चढ़ गया. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हैरानी की बात यह है कि दो बार कार चढ़ने के बाद भी बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - पूर्व एमपी CM शिवराज सिंह के इलाके से नहर की जमीन हुई गायब! हलाली विभाग ने प्रशासन को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें - Pithampur Fire: धार के पीथमपुर में फिगनेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां