MP Weather News: शिमला से भी ठंडा MP का हिल स्टेशन पचमढ़ी, तापमान 5.8 डिग्री, कल से और बढ़ेगी सर्दी 

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इस समय हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी ज्यादा ठंडा है. जहां Shimla temperature न्यूनतम 7.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं Pachmarhi temperature गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 22 सितंबर से प्रदेश में और सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IMD Weather Update, MP Weather Turns Extreme: 22 नवंबर से MP में और सर्दी बढ़ने के आसार.

IMD Weather Update MP News: मध्य प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. वहीं, प्रदेश का एकमात्र हिल सटेशन पचमढ़ी हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी ठंडा है. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वही शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 है. पचमढ़ी का यह तापमान इस सीजन का सबसे कम पारा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कई शहरों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है.

Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Airshow: वो 8 वजहें जो तेजस को बनाती हैं भारत का खास लड़ाकू विमान 

प्रदेश के अन्य जिलों में कैसा है हाल?

गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात नर्मदापुरम में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान दृश्यता 500 से 1000 मीटर के बीच रही. भोपाल और इंदौर में भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 12.8 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में 11.1 डिग्री दर्ज किया गया. नौगांव में 8.5 डिग्री, खरगोन में 8.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 9 डिग्री और खंडवा में 9.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. 

6 नवंबर से बड़ी सर्दी, भोपाल का 84 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

मध्य प्रदेश में 6 नवंबर से ही तेज ठंड का दौर जारी है. मालवा और निमाड़ के कई हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. राजधानी भोपाल में पिछले दस दिनों से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, राजगढ़, सीहोर और शाजापुर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. नवंबर में ठंड ने इस बार पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भोपाल में 84 साल बाद इतनी कम तापमान वाली रातें दर्ज की गई हैं, जबकि इंदौर में 25 साल बाद इतनी ठंडी रातें नवंबर की रही है. 

Advertisement

लो प्रेशर एरिया कल से बदलेगा मौसम, और बढ़ेगी सर्दी  

दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में 22 नवंबर को एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने के आसार हैं. इससे पहले अगले 48 घंटों तक प्रदेश में सर्दी और ज्यादा कड़ी रहने की आशंका जताई जा रही है. अगर, ऐसा हुआ तो प्रदेश में सर्दी का और प्रचंड रूप दिखाई देगा. 

कब लगती है ज्यादा सर्दी? 

पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस है और शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि पचमढ़ी में शिमला से ज्यादा सर्दी है. दरअसल, अधिक सर्दी लगने का कनेक्शन शहर के अधिकतम पारे से भी होता है. मान लीजिए कि पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस है और अधिकतम पारा 20 डिग्री के करीब है तो यहां कम सर्दी का अहसास होगा. अगर यही अधिकतम तापमान 10 या 15 डिग्री के करीब आ जाता है तो फिर यह कड़ाके की सर्दी का अहसास कराता है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें...

सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा

हाथ में ठेला, सिर पर हेलमेट, युवक की मासूमियत ने जीत लिया दिल, वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी भी खिलखिला उठे

Advertisement

'अमित शाह की डेडलाइन से पहले खत्म होगा नक्सलवाद", NDTV Chhattisgarh Conclave में बोले पिंगुआ 

Topics mentioned in this article