Illegal Liquor Protest Madhya Pradesh: खंडवा में अवैध शराब बिक्री को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जनसुनवाई में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने गले में शराब की खाली बोतलों की माला पहन रखी थी और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि शहर से लेकर गांवों तक शराब की खुली बिक्री जारी है, जिससे समाज और परिवार दोनों बर्बाद हो रहे हैं.
दरअसल,खंडवा जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब बिक्री के विरोध में अलग अंदाज़ में प्रदर्शन किया. कई कार्यकर्ता अपने गले में शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शराब की दुकानों को तुरंत बंद किया जाए और अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
महिलाओं ने भी उठाई आवाज
इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं. एक महिला ने शराब की बोतल की माला पहनकर कहा कि शराब ने असंख्य परिवारों को तबाह कर दिया है. घरों में झगड़े, गरीबी और घरेलू हिंसा के पीछे शराब एक बड़ी वजह बन चुकी है. उन्होंने बताया कि वे कई बार जनसुनवाई में इस मुद्दे को उठा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी अवैध दुकानों को तुरंत सील किया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं.
ये भी पढ़ें- छोटे पैमाने पर युद्ध छेड़ने की तैयारी में थे नक्सली! सुकमा में जंगल बीच बनी गुप्त हथियार फैक्ट्री ध्वस्त
पूर्व मुख्यमंत्री की बात याद दिलाई
महिला कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उस घोषणा का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि खंडवा को “तीर्थ नगरी” का दर्जा दिया जाएगा और वहां मांस-मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार ने खुद शराबबंदी की बात कही थी, तो अब तक इसे लागू क्यों नहीं किया गया?
लोग बोले—अब सड़कों पर उतरेंगे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा, बल्कि समाज और परिवारों के अस्तित्व का सवाल बन गया है.
ये भी पढ़ें- कुत्तों से सावधान! बच्ची के हाथ में रह गया स्ट्रीट डॉग का दांत, दो दिन में 11 लोगों को काटा