11th Convocation of IISER Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Science Education and Research) के 11वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को बधाई दी और भारत के इतिहास पर भी बात की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) भी मौजूद थी. सीएम मोहन यादव ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को बधाई. आज 442 विद्यार्थियों को डिग्री मिल रही है. हम उनके भविष्य की कामना करते हैं. ये डिग्री कागज का टुकड़ा नहीं, ये आपकी विद्या की पहचान है. विद्या ही आपका सबसे बड़ा धन है.”
CM मोहन यादव ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सबसे सशक्त वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहीं निर्मला सीतारमण का मैं मध्यप्रदेश की धरती पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. इस अवसर पर उन्होंने नवीन शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास भी किया.
विदेशी आक्रांताओं के हमले का ऐसे हुआ जिक्र
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत के इतिहास पर बात करते हुए विदेशी आक्रांताओं के हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “काल के प्रभाव में भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है. लेकिन, जब-जब आक्रांताओं ने भारत पर आक्रमण किया तो उन्होंने सबसे पहले शिक्षण संस्थानों को ही निशाना बनाया. इसके बावजूद भारत शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा है.”
उन्होंने कहा, “विज्ञान में प्रकाश की गति को सबसे तेज मानते हैं. लेकिन, रामायण काल में देखें तो काकभुशुण्डि थे, जिनकी गति उससे भी कहीं ज्यादा थी. इसलिए भारत शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा ही आगे रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश ने देशभक्ति की कई मिसाल पेश की है, लेकिन अनुसंधान के क्षेत्र में पिछड़ने की कीमत देश चुकाता है. आशा करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये संस्थान देश को आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: बोट क्लब पर लहरों के बीच CM माेहन यादव ने लहराया तिरंगा, ये गाना गाकर बांधा समा
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: लाल किले पर बढ़ेगा MP का मान, मुरैना की दो 'ड्रोन दीदियां' को मिला विशेष आमंत्रण
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking 2024: लगातार 6वीं बार IIT Madras बना टॉप संस्थान, AIIMS भोपाल की बड़ी छलांग, ये है रैंक
यह भी पढ़ें : 78th Independence Day: 15 अगस्त को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे MP के दिनेश कौशल, इन्हें भी मिलेगा सम्मान