विज्ञापन

इंदौर नगर निगम के नए आयुक्त IAS क्षितिज सिंघल कौन हैं, दूषित पानी से मौतों के बीच म‍िली पोस्‍ट‍िंग

इंदौर में दूषित पानी संकट के बीच IAS क्षितिज सिंघल को नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया है. 2014 बैच के IAS अधिकारी क्षितिज सिंघल UPSC में 83वीं रैंक हासिल कर चुके हैं. उज्जैन और सिवनी में प्रशासनिक अनुभव के बाद अब उनके सामने इंदौर की पेयजल व्यवस्था और जनता का भरोसा बहाल करने की चुनौती है.

इंदौर नगर निगम के नए आयुक्त IAS क्षितिज सिंघल कौन हैं,  दूषित पानी से मौतों के बीच म‍िली पोस्‍ट‍िंग

इंदौर में दूषित पानी से मौतों के मामले के बाद प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. इस संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 जनवरी 2026 को IAS क्षितिज सिंघल को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया है. उनकी यह नियुक्ति नगर निगम और शहर की धूमिल होती साख को बचाने के लिए एक ‘संकटमोचक' कदम के रूप में देखी जा रही है.

IAS क्षितिज सिंघल के सामने इंदौर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और जनता का भरोसा दोबारा बहाल करने की बड़ी चुनौती है. दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंचने की बात सामने आई है, हालांकि जिला प्रशासन ने अभी 6 मौतों की ही आधिकारिक पुष्टि की है.

क्षितिज सिंघल: 2014 बैच के IAS, UPSC में 83वीं रैंक

क्षितिज सिंघल 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2013 में देशभर में 83वीं रैंक हासिल की थी. राजस्थान के मूल निवासी क्षितिज सिंघल ने अपनी उच्च रैंक के साथ प्रशासनिक सेवा में मजबूत शुरुआत की.

आईएएस में चयन के बाद उन्हें ओडिशा कैडर आवंटित किया गया था. हालांकि निजी जीवन और प्रोफेशनल कमिटमेंट के बीच संतुलन बनाते हुए उन्होंने बाद में कैडर परिवर्तन किया.

शादी के बाद मध्य प्रदेश कैडर में आए

IAS शीतला पाटले से विवाह के बाद क्षितिज सिंघल ने ‘मैरिज ग्राउंड' पर कैडर बदलने का आवेदन किया. इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया. दोनों ने कुछ वर्ष पहले न्यू ईयर के अवसर पर कोर्ट मैरिज की थी.

उज्जैन और सिवनी में दिखा प्रशासनिक कौशल

मध्य प्रदेश कैडर में आने के बाद क्षितिज सिंघल ने उज्जैन और सिवनी में महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं. उनके कार्यकाल के दौरान जटिल समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक सख्ती के लिए उनकी पहचान बनी. उज्जैन नगर निगम आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल विकास कार्यों को गति देने वाला माना जाता है.

इंदौर में बड़ी परीक्षा

इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति से उपजे हालात के बीच उनकी नियुक्ति यह दर्शाती है कि सरकार को उनकी कार्यक्षमता और निर्णय क्षमता पर पूरा भरोसा है. अब देखना होगा कि IAS क्षितिज सिंघल इंदौर की ‘स्वच्छता और स्वास्थ्य' की साख को किस तरह दोबारा मजबूत करते हैं.

यह भी पढ़ें- MP IAS Transfer: इंदौर नगर निगम में बड़ा फेरबदल, दूषित पानी कांड के बाद 3 नए आईएएस की एंट्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close