DJ की तेज आवाज से मासूम की हुई मौत पर आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

DJ loud noise : बीते दिन डीजे की तेज आवाज की वजह से 13 साल के मासूम की मौत हो गई थी. मासूम की मौत का मामला NDTV ने प्रमुखता से उठाया था. अब इस मामले पर NDTV की खबर का असर दिखा है. राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DJ की तेज आवाज से मासूम की हुई मौत पर आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब.

MP News In Hindi: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अक्सर डीजे की तेज आवाज और शोर सुनाई देता है. बीते दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजे की तेज आवाज की वजह से एक 13 साल के मासूम की मौत हो गई थी. इस मामले को NDTV ने प्रमुखता से उठाया था. शुक्रवार को NDTV की खबर का असर देखने को मिला है. राज्य मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से इस मामले पर जवाब मांगा है. साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं. आयोग ने डीजे वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है. 

दिल की धड़कन बंद गई थी

बता दें, मृतक बच्चे का नाम समर बिल्लोरे था, जो भोपाल के साईबाबा नगर में रहता था. त्यौहार के दौरान उसके घर के बाहर डीजे बज रहा था लोगों को नाचते देख मासूम समर भी थिरकने लगा, लेकिन इसी शोर में उसके दिल की धड़कन बंद गई.घटना के दौरान हैरान करने वाली बात ये रही की इस दौरान सभी लोग मौजूद रहें, पर कोई ध्यान नहीं दे पाया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेना महिला अधिकारी को पड़ा महंगा, रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

12 दिनों टीम ने की थी पड़ताल

बता दें, डीजे की तेज आवाज की वजह से हुई मासूम की मौत को लेकर NDTV ने भोपल में पड़ताल की थी. एनडीटीवी की टीम ने बीते 12 दिनों से राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में पड़ताल की थी. टीम ने गौतम नगर, जम्बूरी मैदान , जहांगीराबाद , और गोविंदपुरा में साउंड मीटर के साथ शोर को मापा था. हर जगह हमें डीजे और साउंड सिस्टम की आवाज 90 से 100 डेसिबल के बीच मिला था.   

Advertisement

ये भी पढ़ें- NDTV पड़ताल: 'डीजे वाले बाबू' 13 साल के समर की आपने 'हत्या' की, CM के आदेश की भी अनदेखी

Advertisement

Topics mentioned in this article