MP में ग्वालियर की 118 साल पुरानी रामलीला! पाकिस्तान से कनेक्शन, इस समुदाय के लोग करते हैं अद्भुत लीला

Ramleela From Pakistan: झंग बिरादरी के लोग रामलीला के समय आकर भगवान के सामने मन्नत भी मांगते हैं. इस रामलीला के सभी पात्र झंग बिरादरी के ही होते हैं. ग्वालियर में अब इस समाज की चौथी पीढ़ी इस रामलीला का संचालन संभाल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ram Leela in Gwalior: अनोखी रामलीला

Ramlila in Gwalior: ग्वालियर में इन दिनों एक अनूठी रामलीला (Ramleela) का आयोजन चल रहा हैं. इस रामलीला की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan) में सवा सौ साल पहले हुई थी. मकसद था समाज के लोगों खासकर होली पर युवाओं को नशे की लत से बचाना. विभाजन के बाद पंजाबी समाज के लोगों को भारत आना पड़ा. ये अपने साथ अपने घर, जायदाद और कीमती सामान तो नहीं ला सकें, लेकिन अपनी यह रामलीला जरूर साथ ले आये. भरत आने ले बाद ये ग्वालियऱ पहुंचे और तब से नशामुक्ति का सन्देश देने के लिए होली पर लगातार इस रामलीला का आयोजन होता आ रहा है. इस रामलीला मे भाग लेने के लिए देश के कोने कोने से पंजाबी समाज के लोग तो यहां पहुंचते हैं साथ ही दुनिया भर से भी लोग आते हैं.

पाकिस्तान से ग्वालियर तक का सफर

पाकिस्तान से ग्वालियर आयी इस अनूठी रामलीला का मंचन सवा सौ साल से कर रहे हैं. 1947 में जब वे पाकिस्तान छोड़कर ग्वालियर आकर बसे तब से  रामलीला का मंचन ग्वालियर में हो रहा है. इसकी ख़ास बात ये भी हैं कि इसमे रामलीला ले साथ श्रीकृष्ण की लीलाओं का भी मंचन किया जाता हैं.

Advertisement

MP में 'मोहन' के मंत्री को मिली 3 दिन में मर्डर की धमकी, सिक्योरिटी हुई सख्त, आराेपी पुलिस के शिकंजे में

Advertisement
ग्वालियर में आयोजित होने वाली यह रामलीला अलग और अनूठी है. यहां इसका मंचन होली के समय शुरू होता है, यह रामलीला असल में ग्वालियर की नहीं बल्कि पाकिस्तान की झंग जिले के रसीदपुर गांव से पलायन कर आयी. परंपरा है जो मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिले में स्थापित हुई है. इसे लेकर पलायन के समय झंग बिरादरी के लोग अपनी विरासत के रूप में भारत और ग्वालियर लेकर आए हैं.

झंग समाज के अध्यक्ष मोहन लाल अरोरा के अनुसार यह बिरादरी मूल रूप से पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की झंग जिले की निवासी थी. वहां सन 1908 में झंग बिरादरी के युवाओं को होली पर नशे से दूर रखने और धर्म व अध्यात्म से जोड़ने के लिए समुदाय के लोगों ने होलिकाष्ठक के दौरान रामलीला मंचन की परंपरा के शुरुआत में यह साधारण नाटक के रूप में की थी. लेकिन कुछ वर्षों से रामलीला का स्वरूप ले लिया गया. 1947 में भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान बना और वहां रहने वाले हिंदू व पंजाबी समाज के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए तब यह झांग पंजाबी  बिरादरी ने भी पलायन कर भारत आई और दिल्ली होते हुए ग्वालियर में आकर बस गई. इस दौरान हुए अपनी संस्कृति और अनोखी परंपरा को भी अपने साथ लेकर आए इस ऐतिहासिक रामलीला को ग्वालियर की शिंदे की छावनी स्थित आदर्श नगर मे पहले छोटे रूप मे जारी रखा. बाद मे जिंसी नाला मे स्थाई जमीन लेकर इसे भव्यता के साथ जारी रखा गया.

Advertisement

Laddu Gopal: जबलपुर की ये अनोखी दुकान है ईमानदारी की मिसाल, यहां सबकुछ भगवान भरोसे, जानिए क्यों है वायरल

ग्वालियर में झंग बिरादरी की संख्या अधिक होने और यहां सिंधिया राजघराने की छत्र छाया में झंग बिरादरी के लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस किया, इसलिए अपनी पैतृक रामलीला की परंपरा को ग्वालियर में ही 1948 स्थापित कर आगे बढ़ाया. बिरादरी के कुछ लोग काम धंधे की तलाश में देश के अन्य शहरों यहां तक कि देश के बाहर  तक चले गए पर होली पर यह सभी लोग लौटकर ग्वालियर आते हैं और अपना अभिनय निभाते हैं.

यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी

यह भी पढ़ें : RTE : छत्तीसगढ़ की स्कूलों में ऑनलाइन आरटीई आवेदन की आखिरी नजदीक, इस बार ऐसा है शेड्यूल

यह भी पढ़ें : MP के 9 रेलवे स्टेशन हुए 'ग्रीन', ISO 14001 सर्टिफिकेट से यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा?

Topics mentioned in this article