Medical Education in Hindi: देश में पहली बार! जबलपुर के डेंटल कॉलेज में मेडिकल की क्लास हिंदी भाषा में

Medical studies in Hindi: एक घंटे की इस पहली कक्षा में डॉ खंडेलवाल ने संपूर्ण दंत चिकित्सा को हिंदी में पढ़ाया और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी हिंदी में ही दिया. उन्होंने बताया कि यह कदम उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा जिनकी प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Medical Education in Hindi: देश में पहली बार मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में

Medical Education in Hindi: तीन साल पहले देश में पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिन्दी में कराने के उद्देश्य से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में मेडिकल एजुकेशन की 3 किताबों का विमोचन किया था. वहीं अब देश में पहली बार हिंदी में चिकित्सा शिक्षा की क्लास जबलपुर के डेंटल कॉलेज में लगी. यह हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले ग्रामीण और आदिवासी छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. देश में पहली बार चिकित्सा शिक्षा की कक्षा हिंदी में प्रारंभ हुई है. यह पहल मध्य प्रदेश के हितकारिणी डेंटल कॉलेज, जबलपुर में शुरू की गई है. पहली कक्षा का संचालन मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल ने स्वयं किया.

क्लास में क्या हुआ?

एक घंटे की इस पहली कक्षा में डॉ खंडेलवाल ने संपूर्ण दंत चिकित्सा को हिंदी में पढ़ाया और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी हिंदी में ही दिया. उन्होंने बताया कि यह कदम उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा जिनकी प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम से हुई है. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा को हिंदी में उपलब्ध कराकर भाषा की दीवार को हटाया जा रहा है.

MP Transfer Policy: कर्मचारियों व अधिकारियों को CM मोहन ने दी खुशखबरी, तबादला नीति पर यह कहा

स्टूडेंट्स का रुख रहा?

डिंडोरी, उमरिया, मंडला जैसे आदिवासी बहुल इलाकों से आए छात्रों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया. उनका कहना है कि अब उन्हें मेडिकल की बारीकियाँ समझने में आसानी हो रही है. पहले उन्हें अंग्रेजी पाठ्यक्रम को समझने के लिए अनुवाद का सहारा लेना पड़ता था, जिससे पढ़ाई में बाधा आती थी. अब हिंदी में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे अध्ययन और भी सहज हो गया है.

Kanya Vivah / Nikah Yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना में हो गए ये बदलाव, जानिए क्या है नया?

Advertisement

कॉलेज प्रबंधन का क्या कहना है?

हितकारिणी डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राजेश धीरावानी ने बताया कि देश में पहली बार हिंदी में चिकित्सा शिक्षा की कक्षा प्रारंभ हुई है और यह अब नियमित रूप से संचालित की जाएगी. इससे न केवल छात्र लाभान्वित होंगे, बल्कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : National Panchayati Raj Day 2025: पंचायती राज क्या है? PM मोदी आज इन्हें प्रदान करेंगे पुरस्कार