
Mukhyamantri Kanya Vivah / Nikah Yojana in MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah / Nikah Yojana) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संशोधनों को मंजूरी दी गई. योजना अंतर्गत कन्या तथा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हों, साथ ही इनका बी.पी.एल. पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा. कन्या विवाह तथा निकाह सम्मेलन के लिये संभागवार वार्षिक चक्रीय रूप से कैलेण्डर जारी कर सामुहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राज्य शासन की ओर से प्रत्येक वर-वधु को 51 हजार रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें से 49 हजार रुपये सीधे उनके खाते में डाले जा रहे हैं.
"हर बेटी के सुखद भविष्य के लिए संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 27, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/gCN9pPEJl6
क्या कुछ नया है?
संभागवार जिलों मे आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित विवाह जोड़ों की न्यूनतम संख्या 11 एवं अधिकतम 200 जोड़ों की निर्धारित की गयी है. योजना में सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलनों में प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पूर्व अनुसार निकाय स्तर पर की जायेगीं. पात्र/अपात्र एवं समग्र पोर्टल पर वर-वधू की आधार ई-केवायसी अनिवार्य होगा. सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के लिये शासन की ओर से मिलने वाले आर्थिक लाभ को सार्थक बनाने का प्रयास करते हुये आयोजन में जन-प्रतिनिधियों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर समाज के संपन्न और सक्षम व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा.
कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय-
— Social Justice and Disabled Welfare Department,MP (@socialwelfaremp) April 22, 2025
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत एक ही स्थान पर कम से कम 11 तथा अधिकतम 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
- उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल@DrMohanYadav51@rshuklabjp @Narayan4bjp_ @MSJEGOI #CabinetDecisionsMP pic.twitter.com/2ZKX8bpUeR
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से पाणिग्रहण अर्थात विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार है. भारतीय परम्परा में विवाह कोई समझौता या एग्रीमेंट नहीं, अपितु जन्म-जन्मांतर तक चलने वाला पवित्र बंधन है. उन्होंने कहा कि परिवार में आ रही वधू का बेटी के समान प्रेम और सम्मान दिया जाए तथा बेटी भी अपने सास-ससुर को माता-पिता मानकर कुटुंब परंपरा का निर्वहन करें.
यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy: कर्मचारियों व अधिकारियों को CM मोहन ने दी खुशखबरी, तबादला नीति पर यह कहा
यह भी पढ़ें : UPSC Result 2024: क्रिकेटर बनने का था सपना, जबलपुर के स्वर्णिम ने दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC एग्जाम
यह भी पढ़ें : Air Ambulance Service In MP: एयर एम्बुलेंस सुविधाओं का विस्तार, CM मोहन यादव ने क्या कहा? जानिए
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: कायराना हरकत! पहलगाम आतंकी हमले पर CM मोहन यादव ने क्या कुछ कहा?