
मध्य प्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर शनिवार रात स्कूटी सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सागर जिले के देवरी से गुज़र रहे नेशनल हाइवे-44 के घुघरी तिराहा पर स्थित आईटीआई पुल की है. जहां स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को एक कंटेनर ने टक्कर मार दिया.
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपमा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची.
थाना प्रभारी ने बताया कि तेज़ भिड़ंत की वजह से मृतकों का चेहरा छत-विछत हो गया है, जिससे उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही थी, बाद में स्कूटी नंबर के आधार पर दोनों व्यक्तियों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज़ कर कंटेनर के नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है.
.