
Hemant Soni Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की पांच दिन से उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में तलाश की जा रही है. ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरे हेमंत सोनी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ की टीमें लगातार उसकी खोज में लगी हुई हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और गंगा नदी में गिरकर लापता हुए एमपी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की सकुशल वापसी का उनसे आग्रह किया. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई.
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी युवा इंजीनियर हेमंत सोनी बीते दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं। इस संबंध में पृथ्वीपुर से विधायक श्री नितेंद्र सिंह राठौर जी एवं परिजनों की जानकारी पर आज उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2025
यह भी पढ़ें- दिवाली पर गंगा नदी में समाया घर का इकलौता ‘चिराग', सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का 4 दिन से सुराग नहीं
हेमंत सोनी दिल्ली की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी दिल्ली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह चचेरे भाई अमित सोनी और दोस्त अक्षय सेठ के साथ घूमने गया था. ये हरिद्वार भ्रमण के बाद 16 अक्टूबर की शाम को ऋषिकेश पहुंचे थे.
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर टहलने के दौरान हेमंत सोनी गंगा नदी में गिरकर लापता हो गया. बचाव दल व स्थानीय पुलिस की ओर से उनकी खोजबीन जारी है.
यह भी पढ़ें- गंगा में लापता हुए 3 बहनों के इकलौते भाई की दर्दभरी कहानी आई सामने, मां कर रही थी ये तैयारी
परिजनों ने विधायक व सीएम से लगाई गुहार
सोनी के परिजनों ने मध्यप्रदेश में पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है कि हेमंत सोनी की तलाश के लिए उत्तराखंड सरकार से संपर्क किया जाए.
स्थानीय पुलिस और गोताखोर चार दिन से सोनी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन इंजीनियर का कोई पता नहीं चला. बयान में कहा गया कि गंगा में तेज बहाव के कारण बचाव अभियान मुश्किल हो रहा है. हेमंत सोनी के चाचा भरत सोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री यादव से मदद की गुहार लगाई थी.
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर चर्चा कर मध्यप्रदेश के युवक की तलाश और एनडीआरएफ द्वारा तत्परता से आवश्यक कार्रवाई के संबंध में व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है.