Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?

Bargi Dam Jabalpur: इस वर्ष जून से अगस्त तक बरगी बांध के कुल 13 गेट खोले गए, जिससे नर्मदा नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया. 2025 में अब तक गेट खोलने की प्रक्रिया के दौरान लगभग 40,295 क्यूसेक से लेकर 1,00,227 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?

Bargi Dam Jabalpur: जबलपुर में अच्छे मानसून के कारण नर्मदा और उससे जुड़े जिलों में इस वर्ष भरपूर वर्षा हुई है. इसका असर बरगी बांध के जलस्तर पर भी दिख रहा है. बांध में लगातार पानी की आमद बनी हुई है और जलस्तर 422.60 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि इसकी कुल क्षमता 423 मीटर है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी समस्या सामने आई है कुछ दिनों से बांध की गैलरी से तेज रिसाव दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, गैलरी से सामान्य तौर पर 0.015 लीटर प्रति सेकंड तक पानी निकलना सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इस समय 0.065 लीटर प्रति सेकंड पानी रिस रहा है. यानी यह सीमा से चार गुना अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते उपाय नहीं किए गए तो यह स्थिति बांध की मजबूती के लिए समस्या हो सकती है.

कलेक्टर ने क्या कहा?

बांध प्रबंधन ने इस रिसाव की सूचना भोपाल मुख्यालय को दी है. जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना में एनडीटीवी को बताया कि दिल्ली और भोपाल से विशेषज्ञों की टीम जबलपुर पहुंच रही है जो इसका आकलन करेगी की कितनी तेजी से पानी आ रहा है और उससे क्या कोई खतरे हो सकते हैं.

इस वर्ष जून से अगस्त तक बरगी बांध के कुल 13 गेट खोले गए, जिससे नर्मदा नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया. 2025 में अब तक गेट खोलने की प्रक्रिया के दौरान लगभग 40,295 क्यूसेक से लेकर 1,00,227 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया.

स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग की नजर बांध पर लगातार बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

बरगी बांध में लीकेज के मामले को लेकर भोपाल से एक्सपर्ट टीम बरगी बांध पहुंची. NVDA उप सचिव राहुल नामदेव धोटे समेत जल संसाधन विभाग और नर्मदा घाटी विभाग के इंजीनियर्स भी पहुंचे. दिल्ली से CWC (केंद्रीय जल आयोग) की टीम भी पहुंचेगी. NDTV से ख़ास बातचीत में बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौड़ ने बताया कि 1 पॉइंट ज्यादा वाटर डिस्चार्ज बांध की 3/10 ब्लॉक से दर्ज हुआ है. एक्सपर्ट टीम की अनुशंसा पर ज़रूरी सुधार किया जाएगा. बरगी बांध पूरी तरह सुरक्षित है, जनता को घबराने की ज़रूरत नहीं है. वहीं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश गौंड ने सामान्य रिसाव बताया राजेश गोंद का कहना है कि पानी अधिक बढ़ जाने से रिसाव बढ़ जाता है यह सामान्य प्रक्रिया है. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली और भोपाल से आई टीम निरीक्षण कर निष्कर्ष निकलेंगे कि मामला कितना गंभीर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान

यह भी पढ़ें : Ambedkar Statue Controversy: संविधान निर्माता की मूर्ति पर फिर सियासत; कांग्रेस MLA ने लगाए ये आरोप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Crime News: गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर फायरिंग; जानिए पुलिस ने क्या किया?

यह भी पढ़ें : Punjab Floods: आपदा में बढ़े मदद के हाथ; किसान पुत्र ने जन्मदिन की राशि बाढ़ प्रभावितों को सौंपी