15 Employees Suspended: शिवपुरी जिले के स्वास्थ्य विभाग में चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत लापरवाही बरतने वाले 15 कर्मचारियों पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बड़ी गाज गिराई है. इनमें शामिल तीन सीएचओ को जहां कार्य मुक्त कर दिया गया है. वहीं, एक एएनएम को निलंबित करने के आदेश जारी किया गया है.
Drug Seized: 117 Kg डोडा चूरा, 905 Kg गांजा के साथ नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने MP-Rajasthan में पकड़े 12 तस्कर
निरीक्षण के दौरान उजागर हुई थी स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही
गौरतलब है जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर गत 19 मार्च को विकासखंड खनियाधाना के मुहारी गांव में निरीक्षण किया गया था. इस दौरान अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर मौजूद आशा कार्यकर्ता उपस्थित नहीं मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थ्ति सभी आशा कार्यकर्ता को निष्क्रिय घोषित करने के आदेश जारी किए
तीन सीएचओ को भी कार्य मुक्त करने के आदेश जारी किए गए
काम में लापरवाही में दोषी पाए गए तीन सीएचओ को कार्य मुक्त करने के आदेश जारी किए गए. वहीं, एक एएनएम को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए गए. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने निरोगी काया अभियान में लापरवाही बरती है. उनके खिलाफ मिली विभिन्न जगह पर मिली शिकायतों के बाद हुए निरीक्षण में उनकी लापरवाही उजागर हुई थी.
Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो
स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई पर क्या बोले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
उल्लेखनीय है निरोगी काया अभियान स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है और इस अभियान में लापरवाही पर कर्मचारियों के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएमएचओ शिवपुरी डॉ संजय रिशेश्वर ने कहा कि अगर आगे भी इस तरह की लापरवाही सामने आई तो हम फिर इसी तरह की कार्रवाई अंजाम देंगे.