
Attack on head constable: सतना के जैतवारा थाना परिसर में देर रात लगभग 12 बजे एक युवक ने खाना खाने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी. गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया है. आनन फानन में प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को मारी गोली
आरोपी पहचान कर ली गई है. जैतवारा थाना के मेहुती के रहने वाला आदर्श शर्मा उर्फ पच्चू है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में ही प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग रहते हैं. वो रात को अपनी ड्यूटी के दौरान खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी कमरे के बाहर से आवाज आई. उन्होंने आवाज की ओर देखा तो सामने मुंह बांधे एक युवक खड़ा था.
प्रिंस गर्ग की कंधे में लगी गोली
इससे पहले गर्ग कुछ समझ पाते युवक ने कट्टे से उन पर फायर कर दिया. गोली उनके कंधे के पास लगी. गोली लगते ही युवक मौके से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद थाने के पुलिस कर्मियों को जैसे ही जानकारी मिली तो आनन फानन में प्रधान आरक्षक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर सीटी स्कैन किया गया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि सीटी स्कैन में शरीर के अंदर गोली नहीं मिली है. ऐहतियातन प्रधान आरक्षक गर्ग को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उनके साथ सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी गए हैं. प्रधान आरक्षक की हालत स्थिर बताई गई है.
अच्छू गौतम का नाम आया सामने
प्रधान आरक्षक गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गोली मारने वाला युवक मुंह बांधे हुए था, लेकिन उन्हें संदेह है कि वह युवक मेहुती निवासी अच्छू गौतम है. उसकी विगत दिवस गाड़ी खड़ी करवाई गई थी. उसे लेकर वह काफी नाराज था. हालांकि पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधान आरक्षक के कंधे पर गोली लगी है. हालत स्थिर है. मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम को रवाना कर दी गई है.
ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: GT को फिर लगा झटका, RCB की बादशाहत बरकरार, अंक तालिका में मुंबई ने भी मारी लंबी छलांग