Happy New Year: नए साल से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि विकसित भारत (Viksit Bharat) के सपनों को पूरा करने, विकसित मध्यप्रदेश (Viksit Madhya Pradesh) के लिए हमने समग्र विकास को आधार बनाकर रोडमैप (Roadmap) तैयार किया है. रोडमैप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 4 प्रमुख स्तंभों (4 Pillers) को शामिल कर हम अपनी कार्य योजना को अमल में लाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का विजन ही हमारे मिशन का मार्गदर्शक होगा.
ऐसा है आगामी वर्ष का प्लान
- मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना किया जायेगा.
- एक लाख 25 हजार अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने वाले कृषकों को सौर ऊर्जा के पम्प प्रदाय किये जाएंगे. अगले 4 वर्ष में सौर ऊर्जा पम्प प्रदाय कर किसानों को विद्युत आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा.
- कृषि फसलों के विविधीकरण की पहल की जाएगी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो. अधिक दाम प्रदान करने वाली फसलों की ओर किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
- प्रदेश में वर्तमान में 50 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र है. अगले पांच वर्षों में इसे दोगुना एक 1 करोड़ हेक्टेयर किया जायेगा.
- वर्तमान में 17 शासकीय मेडिकल कॉलेज है तथा 13 प्रायवेट मेडिकल कॉलेज है. पीपीपी मोड पर 12 और 8 शासकीय मेडिकल कॉलेज चालू किये जायेंगे.
- वर्ष-2025 को उद्योग एवं रोजगार-वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें युवाओं को शासकीय नौकरी के साथ स्व-रोजगार से जोड़ने का वृहद स्तर पर कार्य होगा. एक लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी.
- मध्य प्रदेश में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (महानगर) का गठन किया जाएगा. इंदौर-उज्जैन-देवास-धार को मिलाकर एक तथा भौपाल-सीहोर रायसेन विदिशा-ब्यावरा (राजगढ़) को मिलाकर दूसरा मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनाया जाएगा.
- संभाग, जिला, तहसीलों और अनुविभागों का पुनर्गठन किया जायेगा.
- भारत सरकार के विजन के अनुरूप राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों जैसे ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर, नर्मदपुरम्, शहडोल आदि को भी क्षेत्रीय आर्थिक विकास केंद्र के रूप में विकसित करने की अवधारणा के साथ कार्य योजना बनाई जाएगी.
- प्रदेश में संतुलित नगरीय विकास को गति देने तथा आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पुनर्घनत्वीकरण और पुनर्विकास नीति के अतिरिक्त एकीकृत टाउनशिप नीति तैयार की जाएगी. इसमें निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Good Bye 2024: जनता से जुड़े प्रमुख निर्णय व कार्य, कैसा रहा मोहन सरकार का बीता साल, जानिए प्रमुख उपलब्धियां
यह भी पढ़ें : Dewas: पुलिस हिरासत में मौत, सियासत हुई गर्म, थाने के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस नेता, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : New Year 2025: नए साल से राम मंदिर में होगा ये बदलाव, बढ़ जाएगा रामलला के दर्शन का समय
यह भी पढ़ें : CG Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती घोटाले में राजनांदगांव पुलिस का एक्शन, अब तक इतने गिरफ्तार