Birthday के दौरान सड़क पर खुलेआम फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की तलाश

Gwalior News: ग्वालियर में हर्ष फायर की घटनाएं आम हो चुकी हैं. सरकार और पुलिस द्वारा इस तरह की घटनाओं को लेकर कई दिशानिर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. लेकिन एक बार फिर खुले आम सड़क पर कट्‌टा लहराने व फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Birthday Celebration: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के डबरा में बर्थडे पार्टी (Birthday Party) के दौरान दिनदहाड़े फायरिंग (Firing Case) करने का मामला सामने आया है. बर्थडे पार्टी में शामिल युवक फायरिंग करते हुए कैद हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. यहां वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों (Police Officers) तक जा पहुंचा है. वहीं पुलिस (MP Police) ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

कहां का है मामला?

ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पार्टी के दौरान युवक के द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो डबरा सिटी थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी का बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा है, उसके बाद वह पार्टी के दौरान कमर से कट्टा निकाल कर हवा में फायरिंग कर रहा है. कुछ युवक उसके साथ खड़े हुए हैं और दूसरी तरफ दोस्त का फोटो सेशन चल रहा है. इस वीडियो में गाली गलौज भी है.

Advertisement

एक्शन में पुलिस

जब यह वीडियो सोशल मीडिया के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान को लेकर आस-पास पूछताछ के साथ-साथ फायरिंग करने के स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुट गई है. डबरा पुलिस ने युवक के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है पुलिस अधिकारी का कहना है कि फायरिंग कर रहे युवक और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bank Scam: घोटालेबाजों पर गिरी गाज, बैंक मैनेजर सहित इतने कर्मचारी सस्पेंड, करोड़ों रुपए का किया था हेरफेर

यह भी पढ़ें : MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन इस दिन करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है

यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट