Hadai Dam Agar Malwa: मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अंतर्गत आगर विधानसभा क्षेत्र में हड़ाई बांध की प्रशासकीय स्वीकृति हाल ही में जारी की गई है. यह योजना नहर रहित होगी. निर्माण के लिए 24 करोड़ 88 लाख 27 हजार रुपये मंजूर किए गए है. उल्लेखनीय है कि इस बांध के निर्माण की स्वीकृति के साथ ही टेंडर भी वर्ष 2007 में हो चुका था. जिसका शिलान्यास भी 24 अप्रैल 2007 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ौद के कार्यक्रम में किया था. लेकिन विवादों के कारण काम रुक गया था. अब नए सिरे से 18 साल बाद फिर से यह सौगात मिली है. इससे तनोडिया-पिपलोन क्षेत्र के कई गांवों को इसका लाभ मिलेगा.
2007 में मिली थी स्वीकृति
आगर क्षेत्र में तनोड़िया के पास सुमराखेड़ी के नाले पर डैम बनाया जाएगा. यह वर्ष 2007 में स्वीकृत हुआ था. उस समय भाजपा की विधायक रेखा रत्नाकर थी. जिसकी लागत उस समय 6 करोड़ 79 लाख 64 हजार थी. बाद में पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, गोपाल परमार के साथ ही वर्तमान विधायक मधु गेहलोत ने शासन स्तर पर इस बांध के साथ ही भादवा बांध को भी नए सिरे से स्वीकृति प्रदान करने की मांग निरंतर करते रहे हैं. तनोड़िया, पिपलोन व आसपास के कई गांवों के लोगों को सिंचाई के साथ ही जलस्तर बढने का लाभ मिलेगा. दूसरी बड़ी बात यह है कि आगर तहसील का पश्चिम दक्षिण के क्षेत्रफल में सिंचाई बांध की कमी है.
भादवा डैम का भी हो चुका शिलान्यास
पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर ने बताया कि आगर क्षेत्र के ही भादवा डेम की स्वीकृति भी 2007 में हुई थी. जिसका शिलान्यास तत्कालीन प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया था. हड़ाई बांध की पूर्व डिजाईन नहर सहित स्वीकृत हुई थी. जिससे कई गांवो को नहर से सिंचाई का लाभ मिलता. हाल ही में जो स्वीकृति शासन से मिली है वह नहर रहित है. भादवा बांध को भी नए सिरे से स्वीकृति मिलती है तो कई गांवो के किसानों को सिंचाई लाभ मिलेगा.
10 गांवों को मिलेगा लाभ
ग्राम पंचायत हड़ाई के सरपंच सतपालसिंह ने स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. बताया कि इस बांध निर्माण से तनोड़िया, हड़ाई, कबीरखेड़ा, थड़ौदा, पिपलोनखुर्द, पिपल्या, कचनारिया, सुमराखेड़ी आदि गांवो के किसानों को खेती में सिंचाई का लाभ मिलेगा. ग्राम पंचायत सुमराखेड़ी के सरपंच शिवसिंह ने बताया कि यह बांध हमारे गांव व पंचायत क्षेत्र की सीमा में बनेगा. जिसका लाभ नीचे के गांव पिपल्या, हड़ाई थड़ौदा आदि गांवों के किसानों को मिलेगा. 18 वर्ष पूर्व इस बांध निर्माण पर ग्रामवासियों ने सामूहिक आपत्ति दर्ज कराई थी. क्योकि इस निर्माण में हमारे गांव के किसानों की कृषि भूमि डूब में जाएगी.
यह भी पढ़ें : Dhamtari News: जर्जर स्कूल में ठंड से हाल बेहाल, खुले आसमान के नीचे लग रही पाठशाला
यह भी पढ़ें : Vinod Kumar Shukla Passes Away: ज्ञानपीठ से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन
यह भी पढ़ें : Dhar Medical College: धार में PPP मोड पर देश का पहला मेडिकल कॉलेज; CM मोहन और जेपी नड्डा ने रखी नींव
यह भी पढ़ें : Abhyudaya MP Growth Summit 2025: अटल जयंती पर अमित शाह का दौरा; ग्वालियर सुरक्षा के कड़े इंतजाम