Gymnastic player Ruchi Pal: बुंदेलखंड की धरती प्रतिभाओं से भरी पड़ी है, बस जरूरत होती है अवसर की. इसी बात को सच करते हुए शाहगढ़ तहसील की होनहार खिलाड़ी रुचि पाल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. प्राचीन और विलुप्तप्राय खेल मलखंभ में रुचि ने राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है.
उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
उज्जैन में 24 से 28 नवंबर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में शाहगढ़ की कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्रा रुचि पाल ने मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया. शानदार प्रदर्शन करते हुए रुचि ने टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की और नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
5 साल की मेहनत और कोच का मार्गदर्शन
रुचि पिछले 5 वर्षों से दुर्गाशक्ति व्यायामशाला में प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्हें जिला मलखंभ कोच श्यामलाल और व्यायामशाला अध्यक्ष मोहित भल्ला का मार्गदर्शन मिला.
सम्मान समारोह में हुआ स्वागत
उपलब्धि के बाद शाहगढ़ के अभिनव विद्या मंदिर स्थित दुर्गाशक्ति व्यायामशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अतिथियों ने रुचि और उनके पिता का शाल–श्रीफल से सम्मान कर हौसला बढ़ाया.
मजदूर पिता की बेटी ने बदला भविष्य
रुचि के पिता मुन्ना पाल मजदूर हैं और आठ बच्चों के पिता हैं, जिनमें 7 बेटियां हैं. संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने बेटी के सपने को टूटने नहीं दिया. रुचि इस परिवार में छठे नंबर की संतान हैं.
मुन्ना पाल ने गर्व से कहा, 'मेरे पास साधन नहीं थे, लेकिन व्यायामशाला ने मेरी बेटी को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया और आज उसने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.'
वहीं कोच मोहित भल्ला ने कहा, 'रुचि की लगन और जुनून देखकर उसे आगे बढ़ाया. उसकी मेहनत ने उसे यह मुकाम दिलाया है.'
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना
कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने वाली रुचि का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलखंभ में भारत का नाम रोशन करना है. रुचि की इस उपलब्धि से शाहगढ़ और सागर जिले में हर्ष का माहौल है.