विज्ञापन

Karregutta: नक्सलियों ने बिछा रखा है IED का जाल, घेरने निकले जवान का पैर पड़ते ही ब्लास्ट 

IED Blast: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर चल रही मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर है. यहां IED ब्लास्ट होने से एक जवान घायल  है. 

Karregutta: नक्सलियों ने बिछा रखा है IED का जाल, घेरने निकले जवान का पैर पड़ते ही ब्लास्ट 

Karregutta Encouter IED Blast: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों को घेरने के लिए निकला एक जवान IED  की चपेट में आकर घायल हो गया है. इलाज के लिए तुरंत ही सीआरपीएफ के कैंप में लाया गया है. 

ये भी पढ़ें 

दरअसल ये वही इलाका है जहां नक्सलियों ने खुद की सुरक्षा के लिए आईईडी का जाल बिछाकर रखा है. इसकी जानकारी खुद नक्सलियों ने हालही में पर्चा जारी कर दी थी और कहा था कि ग्रामीण इस इलाके में न आएं. 

दो राज्यों के बॉर्डर पर सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. 10000 की संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को पूरी तरह से घेर लिया है. नक्सलियों के कोर इलाके में जवान आगे बढ़ रहे हैं और लगातार मुठभेड़ हो रही है. इस इलाके में जवान भी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं क्योंकि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आईईडी लगा रखी है. बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज भी किया गया है. 

ये भी पढ़ें टॉप नक्सली कैडर्स के लिए सेफ जोन है कर्रेगुट्टा का इलाका, यहीं चल रहा है देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन

जारी है ऑपरेशन 

इसी आईईडी की चपेट में एक जवान का पेैर आ गया और जोरदार धमाका हो गया. इस घटना में एक जवान घायल हुआ है. जिसे साथी जवानों ने तुरंत ही इस इलाके से निकाला. घायल जवान का सीआरपीएफ के कैंप में चल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ ये बड़ा ऑपरेशन लगातार जारी है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र  यादव ने भी इसकी पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें हिड़मा और टीम सरेंडर करो या मरो ...जवानों के चक्रव्यूह में 72 घंटे से ऐसे फंसी है नक्सलियों की बटालियन नंबर 1

ये भी पढ़ें 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार 

ये भी पढ़ें एक करोड़ के इनामी हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close