विज्ञापन

ग्वालियर व्यापार मेला: 50 फीसदी छूट का ऐलान होते ही लौटी रौनक, चार दिन में बिकीं 4000 गाड़ियां

ग्वालियर व्यापार मेले में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के ऐलान के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त रौनक लौट आई है. महज चार दिनों में करीब 4000 गाड़ियां बिक चुकी हैं और करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ है.

ग्वालियर व्यापार मेला: 50 फीसदी छूट का ऐलान होते ही लौटी रौनक, चार दिन में बिकीं 4000 गाड़ियां

Gwalior Trade Fair 2026: मध्य प्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका बनकर आया है. जैसे ही सरकार ने रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट देने का ऐलान किया, वैसे ही मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. पहले जहां स्टॉल सूने नजर आ रहे थे, अब वहां खरीदारों की चहल-पहल दिख रही है. महज चार दिनों के भीतर लगभग 4000 गाड़ियां बिक जाना इस बात का साफ संकेत है कि टैक्स छूट ने बाजार को नई जान दे दी है.

रोड टैक्स में छूट से बदला माहौल

ग्वालियर व्यापार मेले में सरकार की ओर से रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का ऐलान भले ही कुछ देर से हुआ हो, लेकिन इसका असर तुरंत नजर आने लगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर में अचानक रौनक लौट आई और कार-बाइक खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ गई. ग्राहक लंबे समय से इस छूट का इंतजार कर रहे थे.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में उमड़ी भीड़

मेले में अब देशी ही नहीं, विदेशी कारों और बाइकों के शोरूम भी सज चुके हैं. टैक्स छूट के साथ-साथ जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का भी फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. इसी वजह से लोग बड़ी संख्या में मेले का रुख कर रहे हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

चार दिन में 4000 गाड़ियों की बिक्री

टैक्स में छूट लागू होने के बाद सिर्फ चार दिनों में करीब 4000 गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है. इन वाहनों की कुल कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है. इससे मेले में कारोबार पहले से कहीं ज्यादा तेजी पकड़ चुका है.

लाखों रुपये की हो रही सीधी बचत

रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट के चलते 20 लाख रुपये तक की कीमत वाली गाड़ियों पर करीब डेढ़ लाख रुपये तक की सीधी बचत हो रही है. यही वजह है कि मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग दोनों ही बड़ी संख्या में वाहन खरीद रहे हैं.

पहले से हो चुकी थी बड़ी प्री-बुकिंग

रोड टैक्स छूट लागू होने से पहले ही मेले में डीलरों के पास 10 हजार से ज्यादा कार और बाइक की प्री-बुकिंग हो चुकी थी. सोमवार से जैसे ही टैक्स छूट शुरू हुई, खरीदार सीधे रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी के लिए पहुंचने लगे. पिछले साल ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 1550 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा ढाई हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा जा सकता है. अभी तो मेले की शुरुआत ही हुई है, बाकी दिनों में कारोबार और बढ़ने की उम्मीद है.

रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग का अस्थायी कार्यालय

गाड़ियों की बढ़ती बिक्री को देखते हुए परिवहन विभाग ने मेले में ही अपना अस्थायी कार्यालय खोल दिया है. यहां पर वाहन पंजीयन का काम किया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह

टैक्स छूट का फायदा उठाकर वाहन लेकर लौट रहे ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई लोग परिवार के साथ मेले में पहुंच रहे हैं और अपनी पसंद की कार या बाइक खरीद रहे हैं. व्यापारियों और डीलरों का कहना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो इस साल ग्वालियर व्यापार मेला नए रिकॉर्ड बना सकता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close