
Heavy Rain In MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस बारे में अफसरों और सभी स्कूलों के प्राचार्यों को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिए है.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर में अति वर्षा को देखते हुए ग्वालियर के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कल 26 जुलाई 2025 का अवकाश घोषित किया है. विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि जो बच्चे आज 25 जुलाई 2025 को स्कूल नहीं पहुंच पाए हैं और उनका कोई मासिक टेस्ट या अन्य कोई परीक्षा है तो अगले दिवस ली जाए.
आंगनवाड़ी में दो दिनों की छुट्टी
इसके साथ ही आंगनवाड़ी में दिनांक 25 और 26 जुलाई को बच्चों के लिए अवकाश रहेगा. कलेक्टर ने इस बारे में भी अफसरों को निर्देशित कर दिया है. ताकि बच्चों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
कलेक्टर ने ये निर्देश दिए
कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक/संचालक शासकीय और अशासकीय विद्यालय ध्यान दें कि जिला अंतर्गत भारी बारिश को देखते हुए, आज 25 जुलाई 2025 को विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के मासिक टेस्ट या अन्य किसी प्रकार की परीक्षा अगले कार्य दिवस में आयोजित करावें. साथ ही भारी बारिश होने के कारण 26 जुलाई 2025 को कक्षा 12 तक समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें "नक्सलवाद की रात ढल रही है..." बस्तर में 66 हार्डकोर नक्सलियों के सरेंडर पर CM साय ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें हत्या करके भागे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को गोली लगी, दिल्ली से लेकर MP तक दर्ज हैं कई केस