विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2025

अनोखा मामला: अपने लिए दूल्हा और दुल्हन खोज रहे इस शहर के बुजुर्ग, मंच का भी हुआ आयोजन

Gwalior News: ग्वालियर में बुजुर्ग अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं. इसलिए वह अपने लिए हमसफर खोज रहे हैं. उनकी तलाश पूरी करने के लिए जिले में एक अयोजन किया गया.

अनोखा मामला: अपने लिए दूल्हा और दुल्हन खोज रहे इस शहर के बुजुर्ग, मंच का भी हुआ आयोजन

Gwalior News: वैसे तो शादी के लिए रिश्ते तलाशने के मकसद से अनेक समाज परिचय सम्मेलन कराते रहते हैं, लेकिन ग्वालियर में पहली बार अनोखा और अनूठा आयोजन हुआ. इसमें जीवनसाथी चुनने के लिए  युवक और युवतियां नहीं, बल्कि 50 से 80 साल के बुजुर्ग पुरुष-महिलाएं पहुंची थीं.

उन्होंने मंच पर खड़े होकर अपना परिचय दिया और उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश की. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शास्त्री थे. विशेष अतिथि के रूप में महेंद्र सेंगर, किन्नरी लखानी और आनंद सिंह तोमर थे.

300 से ज्यादा भरे गए फॉर्म

यह अनोखा आयोजन अनुबंध फाऊंडेशन अहमदाबाद की ओर से किया गया. सम्मेलन में विधवा, विदुर, तलाकशुदा परित्यक्ता आदि ने अपने लिए जीवनसाथी का चयन करने के लिए नामांकन भरा। इस परिचय सम्मेलन में लगभग 300 से ज्यादा फॉर्म भरे गए.

अकेलापन झेलते हैं बुजुर्ग

जीवन के अपने अंतिम पड़ाव पर कई बुजुर्गों को अकेलापन झेलना पड़ता है. इससे वह कई समस्याओं से घिर जाते हैं. इन्ही बातों को देखते हुए वरिष्ठ जन जीवन साथी सम्मेलन का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- Viral Girl Monalisa: मोनालिसा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पिता के मोबाइल से बनाई दूसरी आईडी; यहां जानिए

212 बुजुर्ग शादी के बंधन में बंधे

कार्यक्रम के संयोजक महेश मुदगल ने बताया कि यह सम्मेलन अनुबंध फाऊंडेशन अहमदाबाद की ओर से आयोजित किया गया. इस फेडरेशन की ओर से अब तक 212 बुजुर्ग विवाह बंधन में बंध चुके हैं. इस संस्था द्वारा देश के विभिन्न शहरों में परिचय सम्मेलन के जरिए 12000 से अधिक बुजुर्ग भाग ले चुके हैं.


जब 50 साल की उम्र के बाद बच्चे जब बाहर सेटल हो जाते हैं तो घर सूना हो जाता है. ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति को चाहे वह महिला हो या पुरुष एक साथी की आवश्यकता होती है. उक्त संस्था द्वारा यह एक सराहनीय पहल है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close