Gwalior News: देश मे आग लगने की घटनाओं में कई लोगो की जान जाने के बावजूद ग्वालियर के निजी अस्पताल फायर फाइटिंग की व्यवस्थाएं करने को लेकर गंभीर नजर नही आ रहे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग जिले के लगभग 28 ऐसे नर्सिंग होम को सील करने की तैयारी में है जिन्होंने अभी तक नगर निगम से फायर एनओसी नही ली है.
ग्वालियर संभाग आयुक्त ने जिले के अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव को दिये निर्देश दिए गए थे कि जिले की निजी अस्पतालो/नर्सिंग होमों मे फायर सेफ्टी से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. लिहाजा सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव ने चार टीमें गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण कराया और अस्पतालों को फायर एनओसी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया.
सीएमएचओ ने दी अंतिम चेतावनी
27 नर्सिंग होमों को सात दिनों में फायर एनओसी प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किये गये थे, लेकिन उन्होंने इसे गम्भीरता से नहीं लिया. 27 में से केवल तीन अस्पतालो ने ही फायर एनओसी प्रस्तुत की. ऐसे में अब सीएमएचओ ने इनको अंतिम चेतावनी देकर तीन दिनों के भीतर एनओसी प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है. जबकि 4 अन्य नर्सिंग होमों को फायर एनओसी प्रस्तुत करने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है.
इन अस्पतालों को तीन दिन का वक्त
24 अस्पतालों को फायर सेफ्टी के संबंध में नोटिस भेजा गया है. अगर ये नर्सिंग होम/ अस्पतालों पत्र मिलने के तीन दिन में फायर एनओसी प्रस्तुत नहीं करते तो इनका पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
1- बीएमजी अस्पताल, एमके सिटी के पास, सिरोल रोड, ग्वालियर
2- एडीएस नर्सिंग होम शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर
3- विश्वास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लक्ष्मी विहार, बड़ागांव मोरार, ग्वालियर
4- होप वेल हॉस्पिटल, आनंद नगर चौराहा, भोडापुर, ग्वालियर
5- अभिषेक अस्पताल पिपरौली, शिवपुरी लिंक रोड, लश्कर
6- आदर्श अस्पताल बड़ागांव, मुरार, ग्वालियर
7- आनंद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, ग्राम धनेली रोड, मोरार, ग्वालियर
8- आरोग्यम अस्पताल, एनएच 75 के पास, टेकनपुर, ग्वालियर
9- के एस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुड़ा गुड़ी का नाका, कम्पू, ग्वालियर
10- आशा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, स्टोन पार्क, मोतीझील, ग्वालियर
11- आयुष अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, 55/1, एनएच 75 मकोड़ा चौराहा, ग्वालियर
12- बालाजी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, केदारपुर, शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर
13- भारत अस्पताल, सी ब्लॉक बिल्डिंग, रतवाई मोरार, ग्वालियर
14- ऑप्टिमस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, सागर ताल रोड, जगन्नापुरा, ग्वालियर
15- ग्वालियर अस्पताल, उरवाई गेट, ग्वालियर
16- ग्वालियर अस्पताल श्री भंवर सिंह किरार शिक्षा प्रसार समिति, खुरेरी, मोरार, ग्वालियर
17- ग्वालियर पुनर्वास एवं अस्पताल, ग्राम सिकरौदा, झांसी रोड, ग्वालियर
18- आदित्य अस्पताल, एबी रोड, रायरू बरौआ, ग्वालियर
19- केयर एंड क्योर हॉस्पिटल खालसा माइनॉरिटी सोसाइटी, ब्लॉक नंबर 28, काउंटर मेग्नेट, ग्वालियर
20- चांडक अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान, अस्पताल रोड, लश्कर, ग्वालियर
21- सिटी हॉस्पिटल, एमकेआई कैम्पस, शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर
22- क्लियरमेडी परिधि मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, 111, कैलाश विहार, सिटी सेंटर
23- डॉक्टर प्लस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जच्चा खाना के पास, माल रोड, मोरार
24- गैलेक्सी अस्पताल, झांसी हाईवे, ग्वालियर,
इन अस्पतालों को सात दिनों में देना होगा जवाब
चार अस्पतालों को सात दिन का वक्त दिया है कि वे फायर सेफ्टी से संबंधित एनओसी पेश करें. वहीं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
1- रामकृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 86 सी जवाहर कॉलोनी, सिद्ध हनुमान मंदिर के पास कम्पू लश्कर, ग्वालियर
2- मेट्रो न्यूरो - स्पाइन इंस्टिट्यूट सर्वे नं 40 प्लॉट 1, बाराघाटा झांसी रोड, ग्वालियर
3- सिद्धांत हॉस्पिटल पवार कोठी मांड्रे के पास, की माता नाका चंद्रवदनी रोड लश्कर, ग्वालियर
4- अचलनाथ अस्पताल ट्रॉमा सेंटर भगवती प्लाजा, अस्पताल रोड, लश्कर
ये भी पढ़ें- बड़ी नक्सल कमांडर मीना का ऐसा हाल! परिजनों ने किया शव तक लेने से इंकार, कहा- उसे माफ नहीं करेंगे