Madhya Pradesh News: ग्वालियर में दोस्त के साथ एक आयोजन से बाइक से लौटते समय हादसा (Road Accident) हो गया था, वहीं उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक अस्पताल (Hospital) में भर्ती है, जिसका उपचार चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, जिसमें सड़क पर चलते सांड से टक्कर के बाद युवक बाइक से गिरते नजर आया है, वहीं इस पूरे मामले से मृतक के परिजन आक्रोशित हैं, उनका मानना है कि ये हत्या का मामला है, जिसको लेकर उन्होंने रविवार को आरोग्यधाम अस्पताल (Arogyadham Hospital) के सामने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम भी किया था, जबकि पुलिस ने हादसे का फुटेज भी दिखाया कि बाइक सवार सांड से टकराकर घायल हुए हैं. लेकिन पुलिस की समझाइए पर भी जब परिजनों द्वारा चक्का जाम किया गया, इसको लेकर लगभग 50 लोगों के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने (University Police Station) में चक्का जाम करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि महलगांव के गिरिराज पाठक अपने दोस्त हेमंत शर्मा के साथ एक आयोजन में शामिल होने के लिए शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हजीरा गए हुए थे. लौटते वक्त बाइक हेमंत चला रहा था और गिरिराज उसके पीछे बैठा था. रास्ते में जब यह स्टेट बैंक चौराह पर पहुंचे तो वहां पर काले सांड से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए, उसी वक्त राहगीरों ने सांड को टक्कर मारने पर हेमंत पर हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए वह गिरिराज को छोड़कर भाग निकला. उसके बाद राहगीरों ने गिरिराज को उपचार के लिए जेएएच पहुंचाया. इधर हेमंत ने अपने भाई को हादसे की सूचना दी, जिसने गिरिराज के घरवालों को हादसे की जानकारी दी और हेमंत को एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया. इसके बावजूद इसके गिरिराज के परिजनों द्वारा चक्का जाम किया गया, जिस पर आधा सैकड़ा लोगों के खिलाफ पुलिस ने विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज की है.
पिछले महीने भी हुई थी एक मौत
ग्वालियर में आवारा गायों और खुलेआम सड़को पर घूमते सांडों ने आतंक मचा रखा है. पिछले महीने ही एक भाजपा नेता (BJP Leader) के भाई को सांड ने पटक दिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद एनडीटीवी (NDTV) ने इस समस्या पर प्रमुखता से ग्राउंड रिपोर्ट की थी.
यह भी पढ़ें : NDTV पड़ताल: पन्ना हॉस्पिटल में आउटसोर्सकर्मियों के PF-वेतन में करोड़ों का घोटाला! ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दिया टेंडर