विज्ञापन

दो बच्चों की मां को हुआ एक युवती से प्यार, दोनों घर छोड़कर भागे, ढूंढने के बाद पुलिस हैरान

Gwalior News: ग्वालियर के डबरा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां पूजा जोशी को पड़ोस की युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह उसके साथ भाग गई.

दो बच्चों की मां को हुआ एक युवती से प्यार,  दोनों घर छोड़कर भागे, ढूंढने के बाद पुलिस हैरान
दो बच्चों की मां को हुआ पड़ोस की युवती पूजा परिहार से प्यार

Madhya Pradesh News: किसी महिला का दूसरे से प्रेम करने के किस्से तो अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन एक शादीशुदा ही नहीं बल्कि दो बच्चो की मां का अगर किसी युवती पर दिल आ जाए और वह अपने बच्चो को छोड़कर उसके साथ भाग जाए तो मामला थोड़ा चौकाता है. ग्वालियर के डबरा में प्रेम की यह अतरंगी कहानी सामने आई है. 

यह मामला सिटी थाना डबरा के अंतर्गत आने वाले पिछोर तिराहे का है, जहां दो बच्चों की मां 28 वर्षीय महिला पूजा जोशी को पड़ोस की 24 वर्षीय युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह 1 अप्रैल को उसके साथ भाग गई.  इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके परिजन अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी थाना पहुंचे. जब पुलिस ने लोकेशन मिलाई तो दोनों की लोकेशन जयपुर निकली.  

आठ साल पहले हुई थी पूजा की शादी 

मामला पिछोर तिराहे पर रहने वाले धर्मेंद्र जोशी की पत्नी पूजा जोशी का है. पूजा की शादी 8 साल पहले धर्मेंद्र के साथ हुई थी. पूजा जोशी के दो बच्चे भी हैं लेकिन इस बीच कब  पूजा जोशी को उसके ही पड़ोस में रहने वाली पूजा परिहार से प्यार हो गया किसी को पता ही नही चला. 

दोनों के परिजन थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तब पुलिस का माथा ठनका. पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल की लोकेशन पता की तो शक पक्का हो गया, क्योंकि दोनों की लोकेशन एक ही शहर जयपुर निकली.

साथ रहना चाहते हैं दोनों 

टीआईं डबरा यशवंत गोयल ने बताया कि ज़ब पुलिस जयपुर पहुंची तो वहां देखने में आया कि पूजा जोशी ने एक लड़के का रूप धारण कर लिया था, जबकि पूजा परिहार महिला के तौर पर ही साथ थी. जब दोनों को पुलिस पकड़कर डबरा लाई तो थाने में परिजनों ने भारी हंगामा मचाया. दरअसल, दोनों साथ रहना चाहती थीं. हालांकि परिजन और पति उनको समझाते रहे. बच्चों की दुहाई देते रहे. तब जाकर दोनों मानीं. लड़का बनी पूजा का कहना था कि पति धर्मेंद्र हम दोनों को उसके ही घर पर साथ रहने दे. हालांकि धर्मेन्द्र ने इस बात के लिए मना कर दिया. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना हैं कि आपसी बातचीत के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें-New Fraud Case:फिर सुर्खियों में पूर्व पादरी डॉ. पीसी सिंह, ढाई करोड़ के नए फर्जीवाड़े में जुड़ा नाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close