MBA के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, फिर पॉक्सो केस दर्ज, ग्वालियर में युवक ने जहर खाकर दी जान  

ग्वालियर में मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक और उसके साथी पर तीन साल की मासूम के साथ गंदा काम करने का आरोप था. बच्ची की मां ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. युवक मामले में जमानत नहीं मिलने से परेशान था, परिवार का कहना है कि उसने इसी कारण से जान दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior Suicide Case: मृतक लवजीत राणा.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमबीए करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना शहर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी की है, जहां मृतक लवजीत राणा के चाचा का घर था. वह अभी यही रह रहा था, बीती रात लवजीत ने चाचा के बच्चों से कहा कि वह सोने जा रहा है, इसके बाद उसने जहर खा लिया.  

परिजनों के अनुसार लवजीत और उसके एक साथी पर डबरा में तीन साल की बच्ची की मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में उसका साथी पहले ही जेल में है, जबकि लवजीत फरार चल रहा था. केस की वजह से और जमानत नहीं मिलने के कारण  वह मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था.

बच्चों से कहा था- आज अकेला सोएगा

परिजनों ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे लवजीत ने घर के बच्चों से कहा कि वह अकेला सोएगा. इसके कुछ समय बाद कमरे में चला गया और फिर   जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर चाची पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं. पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है. 

Success Story: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजी. का ख्याल छोड़ तैयारी की, पहले ऑफिसर, दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर बने IAS

परिजन बोले- फर्जी केस के कारण परेशान था.

लवजीत के परिजनों का आरोप है कि शिकायतकर्ता महिला और उसका वकील जीजा ब्लैकमेलिंग के जरिए लवजीत पर लगातार मानसिक दबाव बना रहे थे. फर्जी केस के कारण वह काफी परेशान था. इसी मानसिक दबाव में हमारे होनहार बेटे ने जान दे दी. अब परिवार अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहा है.   

23 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द... यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरा की मार या फिर है कोई और कारण?  

Advertisement

MP News: हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का खतरनाक चेहरा, ट्रक पर लटकता दलाल, चालक ने कई किमी तक नहीं रोका 

Topics mentioned in this article