चोरी और सीनाजोरी: उधार लिए 1.5 लाख नहीं लौटाए, बहाने से ले गया कार, फिर भाई पर किया फायर

Gwalior Crime Case: ग्वालियर में पैसों के लेन-देन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद के बाद firing हो गई. गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी. Gwalior police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: ग्वालियर में दो भाइयों के बीच विवाद और और फायरिंग का मामला सामने आया है. ममेरे भाई ने उधार लिए 1.5 लाख रुपए लौटाने के बजाय गिरवी रखी कार भी वापस ले ली और फिर रुपये मांगने पर फायरिंग कर दी. मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, फायरिंग की यह घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के पर्वत ढाबा इलाके की है. पुलिस के अनुसार शैलेंद्र सिंह यादव ने अपने ममेरे भाई आकाश यादव को करीब डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे. रकम के बदले आकाश ने अपनी कार उसके पास गिरवी रखी थी. कुछ दिन पहले आकाश यादव शैलेंद्र के घर आया और बोला कि उसे किसी जरूरी काम से बाहर जाना है, शाम तक के लिए कार चाहिए.

हवा में चली, छत पर टहल रहे युवक को लगी, खून से लथपथ कर गई रहस्यमी गोली!

भरोसा में आकर शैलेंद्र ने आकाश को कार दे दी, लेकिन शाम तो क्या, कई दिन गुजर जाने के बाद भी वह कार वापस करने नहीं आया. इसे लेकर शैलेंद्र ने आकाश से फोन पर बात की तो उसने उसे पुरानी छावनी स्थित पर्वत ढाबा के पास मिलने बुलाया. वहां आकाश यादव अपने साथियों राहुल कमरिया और जीतू कमरिया के साथ पहुंचा, इस दौरान दोनों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई, जो फिर मारपीट में बदल गई.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी, पहले बनीं GST इंस्पेक्टर, MPPSC में मिली 12वीं रैंक, किसान की बेटी मोना अब डिप्टी कलेक्टर

Advertisement

कट्टे से किया फायर, बाल-बाल बची जान

इस दौरान विवाद बढ़ने पर आकाश यादव ने कट्टा निकाला और डराने के लिए शैलेंद्र पर फायर कर दिया. गनीमत रही कि शैलेंद्र को गोली नहीं लगी, लेकिन फायरिंग होते ही घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इसके बाद शैलेंद्र सिंह यादव थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Kaal Bhairav Jayanti 2025: 11 या 12 कब है भैरव अष्टमी, जानिए काल भैरव जयंती की सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि

मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

Chhattisgarh News: यहां बाघ है... बारनवापारा में टाइगर की दस्तक से बढ़ी हलचल, वन विभाग अलर्ट मोड पर

Topics mentioned in this article