35 लाख में सिंगर या बेटियों का भविष्य? ग्वालियर परिवार ने चुना अनोखा रास्ता, बेटी संग एक पंडाल में कराईं 12 शादियां

Unique Wedding MP: ग्वालियर में एक अनोखी शादी चर्चा में है. Gupta family ने अपनी बेटी की शादी में Singer Mika Singh को बुलाने के लिए मांगे गए 35 lakh रुपये खर्च करने के बजाय उसी राशि में 11 poor girls की शादी करवा दी. Hurawali Chauraha स्थित गोयल वाटिका में कुल 12 जोड़ों का विवाह हुआ. सभी नवदंपत्तियों को लगभग तीन लाख रुपये का household items भी दिया गया. यह Gwalior wedding story समाजसेवा की मिसाल बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gwalior wedding News: बेटी की शादी में सिंगर को नहीं बुलाया, 11 गरीब बेटियों की शादी कराई.

Gwalior Wedding News: ग्वालियर में समाजसेवा की मिसाल बनी एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. बेटी की शादी में मशहूर सिंगर को बुलाने के लिए 35 लाख रुपये खर्च करने की जगह गुप्ता परिवार ने उसी राशि में अपनी बेटी के साथ 11 गरीब बेटियों की भी शादी करवा दी. एक ही पंडाल में सभी बारातें पहुंचीं और पारंपरिक रीति से सभी दंपत्ती विवाहबंधन में बंधे.

ग्वालियर के मुरार इलाके के समाजसेवी और भाजपा नेता विपुल गुप्ता ने अपनी बेटी स्नेहा की शादी को सामाजिक संदेश का रूप दे दिया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे शादी में पॉपुलर सिंगर मीका सिंह को बुलाने की सोच रहे थे. इसके लिए जब उन्होंने इवेंट कंपनी से संपर्क किया, तो पता चला कि गायक की टीम ग्वालियर आने और परफॉर्मेंस के लिए 35 लाख रुपये लेगी. इस बड़े खर्चे पर परिवार और दोस्तों ने चर्चा की और निर्णय लिया कि यह राशि कई जरूरतमंद बेटियों के जीवन में नया उजाला ला सकती है. इसी सोच के साथ उन्होंने बेटी की शादी के साथ 11 गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों के भी हाथ पीले कराने का संकल्प लिया.

Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Airshow: वो 8 वजहें जो तेजस को बनाती हैं भारत का खास लड़ाकू विमान 

एक ही पंडाल में 12 शादियां, बारात से लेकर फेरे तक भव्य आयोजन

21 नवंबर को हुरावली चौराहा, मुरार स्थित गोयल वाटिका में एक साथ 12 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. सुबह 11 बजे बारात गिर्राज मंदिर मुरार से निकली और बारादरी होते हुए विवाह स्थल पहुंची. रास्ते में कई जगह बारात का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया. विवाह स्थल पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कन्यादान, जयमाला और फेरे कराए गए. हर वर-वधू को समान सम्मान और समान स्तर की व्यवस्था दी गई, जिससे यह आयोजन सामाजिक समरसता का संदेश देता नजर आया.

Advertisement

MP Weather News: शिमला से भी ठंडा MP का हिल स्टेशन पचमढ़ी, तापमान 5.8 डिग्री, कल से और बढ़ेगी सर्दी 

11 बेटियों को मिला पूरा गृहस्थी का सामान

शाम को एम्पीरियल रिसोर्ट में सभी 11 नवदंपत्तियों और गुप्ता परिवार की बेटी स्नेहा को एक ही मंच पर बैठाकर आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया. परिवार ने सभी नवदंपत्तियों को लगभग तीन-तीन लाख रुपये कीमत के घरेलू सामान भेंट किए, जिनमें बिस्तर, अलमारी, किचन सेट और जरूरी घरेलू उपकरण शामिल थे. यह उपहार उन परिवारों के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था. नवविवाहित जोड़े भव्य आयोजन और शाही व्यवस्था से बेहद प्रसन्न दिखे.

Advertisement

गुप्ता परिवार ने  कहा- शादी सिर्फ खर्च का नहीं, संस्कार का पर्व है

विपुल गुप्ता ने कहा कि बेटी की शादी में बड़ा कलाकार बुलाना प्रतिष्ठा का विषय हो सकता है, लेकिन 35 लाख रुपये में 11 बेटियों की जिंदगी संवारना कहीं ज्यादा संतोष देने वाला काम है. उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरतमंद परिवारों की मदद करनी चाहिए. शादी सिर्फ खर्च नहीं, संस्कार है. 

ये भी पढ़ें...

सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा

Advertisement

हाथ में ठेला, सिर पर हेलमेट, युवक की मासूमियत ने जीत लिया दिल, वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी भी खिलखिला उठे