
Gwalior Hindi News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की बदहाल सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. विपक्ष और केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य सरकार के मंत्री भी इन खराब सड़कों को लेकर खुलेआम सवाल उठा चुके हैं. ऐसे में इन सड़कों के ठीक करने को लेकर चर्चा करने के लिए बीते सोमवार को जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने एक बैठक आयोजित की. लेकिन, हैरानी की बात ये रही कि इस बैठक में कांग्रेस मेयर डॉ शोभा सिकरवार नहीं पहुंची. बैठक में कुछ महिला पार्षदों के पति भी पहुंचे थे, जिन्हें कलेक्टर ने पीछे बैठाया.
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर की खराब सड़कों का सर्वे कराया है. जिस पर चर्चा करने और सुझाव देने के लिए कलेक्टर ने बैठक बुलाई थी. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पार्षद भी शामिल हुए. लेकिन, कांग्रेस से मेयर डॉ शोभा सिकरवार नहीं पहुंची. उनके समर्थकों का कहना था कि उन्हें प्रोटोकॉल के हिसाब से नहीं बुलाया गया है.
महिलाएं अपनी बात कह लेंगी
बैठक शुरू होते ही परिचय की शुरुआत हुई तो कुछ महिला पार्षदों के पति आगे की लाइन में बैठे थे. इस पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आपत्ति जताई, उन्होंने कहा कि महिलाएं अब सक्षम हैं, वे अपनी बात कह लेंगी, आप सब पीछे जाकर बैठिए. इसके बाद बैठक में सड़कों के सुधार की रूपरेखा पर बातचीत शुरू हुई. कलेक्टर रुचिका चौहान और नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने सड़कों की मरम्मत के लिए बनाि गए प्लान को पार्षदों के साथ साझा किया. शहर की सड़कों को खराब, कम खराब और पूरी तरह खराब, तीन हिस्सों में बांटा गया, इसी हिसाब से अब उनमें सुधार किया जाएगा.
किसी से कोई सुझाव नहीं लिया
इधर, बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्षद काफी निराश नजर आए. कुछ पार्षदों ने कहा कि बैठक में मेयर ही नहीं पहुंची तो चर्चा का फायदा क्या हुआ. वहीं, भाजपा पार्षद ब्रजेश श्रीवास का कहना है कि बैठक अपने एजेंडे से भटक गई थी. बैठक सड़कों के सुधार पर सुझाव देने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन किसी से कोई सुझाव नहीं लिया गया. अफसर सिर्फ अपनी बताते रहे और फिर बैठक खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें: सस्ते में खरीदा आईफोन, अब जल्द आएगा, यह सोचकर खुश हो रहे व्यापारी को ऐसे लगा झटका
ये भी पढ़ें: पांच देने पर 10 लाख दूंगा, इस तरह का झांसा देकर करोड़ों ठगे, नौ साल बाद आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: स्कूल आते ही छत पर जाना पड़ रहा, ई-अटेंडेंस से शिक्षक परेशान, आधे से भी कम आ रहा वेतन, जानें मामला