
Gwalior Dog Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से एक कुत्ते के साथ बर्बता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिले के हेम सिंह की परेड के माधौगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने बेजुबान कुत्ते को जान से मार डाला. पड़ोस में रहने वाले दो कुत्तों में पहले हुआ विवाद हुआ था. दोनों के झगड़े को देख युवक को गुस्सा आया और उसने अपने हाथ में लोहे की रॉड ली और कुत्ते पर हमला करने चला गया.
क्या है पूरा मामला?
घटना ग्वालियर शहर के माधोगंज इलाके की हैं. बताया गया कि यहां अथिति हेमसिंह की परेड पर रहने वाले नितिन राठौर नामक युवक के घर के पड़ोस में एक और परिवार रहता हैं, जिसके पास भी एक पालतू कुत्ता हैं. इसने नितिन के डॉग को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे नितिन का पारा चढ़ गया और वह अपने घर से रॉड और डंडा ले आया और फिर कुत्ते को दबोचकर नृशन्सता से पीटना शुरू कर दिया. इस बीच आसपास खेल रहे बच्चे उसे पीटते देख रोने लगे. चारोतरफ चीतकार मचने लगी. लोग कुत्ते पर रहन करने की गुहार लगाने लगे लेकिन पीटने वाले के सिर पर तो मानो खून सवार था.
ये भी पढ़ें :- विस्थापन 12 साल पुरानी, सुविधाओं का वादा करके गायब हो गई सरकार! आजाद भारत में जीवन संघर्ष करने को मजबूर ग्रामीण
पुलिस ने लिया एक्शन
कुत्ते को पीटते पीटते मरने का किसी ने वीडियो बना लिया. अब इस वीडियो के बायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं लेकिन वह गायब हो गया हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास मे जुटी हैं. आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे केस दर्ज किया गया हैं.
ये भी पढ़ें :- Water Pump Seized: नदी से पानी खिंचने वाले 24 पंप जब्त, जलसंसाधन विभाग की बड़ी कार्रवाई