विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

ग्वालियर में बारिश के बाद बढ़ा 'खतरा', ग्रामीणों से की गई ये अपील

Gwalior News: ग्वालियर में बारिश के कारण मणिखेड़ा बांध का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. बांध से पानी सिंध नदी में छोड़ा जा सकता है, इसलिए नदी के आसपास रहने वाले लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है.

ग्वालियर में बारिश के बाद बढ़ा 'खतरा', ग्रामीणों से की गई ये अपील

MP NEWS: लगातार हो रही बरसात के चलते अब ग्वालियर अंचल के बांधो मे पानी बढ़ने लगा है. मणिखेड़ा बाँध से दोपहर बाद पानी सिंध नदी मे छोड़ा जा सकता है. सिंचाई विभाग ने इसका अलर्ट जारी करते हुए भीतरवार इलाके मे नदी के आसपास अथिति गाँव मे रहने वाले लोगो से नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. 

आधिकारिक जानकारी मे बताया गया कि भीतरवार इलाके के हरसी डेम मे पानी दस फीसदी बढ़ाकर 51 प्रतिशत हो गया है. जबकि अटल सागर मडीखेड़ा डैम 45% भर गया. रविवार तक डैम में 35% पानी था. जबकि 2 दिन में 10% भर गया. डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. 

उधर मङिखेङा बाँध शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मङिखेङा बाँध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचनाओं तथा मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 24 जून को दोपहर बाद पावर हाउस के माध्यम से जल सिंध नदी में छोड़ा जा सकता है. 

यह जल नदी के रास्ते से होते हुए मोहिनी बाँध तक पहुँचेगा. सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे नदी के आसपास के क्षेत्रों से दूर रहें और अन्य नागरिकों को भी इस बारे में सूचित करें ताकि किसी प्रकार की जनहानि अथवा अन्य क्षति से बचा जा सके.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close