GST raid on Jewelers: रायसेन जिले के बरेली नगर में सोमवार को सोना-चांदी कारोबारियों पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. लक्ष्मी दयाराम ज्वेलर्स और श्रंगार ज्वेलर्स, जो इलाके के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ज्वेलरी कारोबारी माने जाते हैं, उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई. इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है.
एक साथ दबिश
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे स्टेट जीएसटी विभाग की 16 सदस्यीय टीम 8 गाड़ियों में सवार होकर बरेली पहुंची. टीम ने वार्ड क्रमांक 12 और 14 में स्थित दोनों ज्वेलरी दुकानों पर एक साथ दबिश दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हलचल तेज हो गई.
दस्तावेजों की गहन जांच
छापेमारी के दौरान टीम ने दुकानों में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच की. सूत्रों के मुताबिक, जांच में ऐसे कागजात मिले हैं जिनसे बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है. यह मामला अब गंभीरता से देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे चोटिल; रोड शो के दौरान हुए हादसे का VIDEO, अस्पताल पहुंचे महाआर्यमन
बड़े नामों पर कार्रवाई
लक्ष्मी दयाराम ज्वेलर्स और श्रंगार ज्वेलर्स बरेली क्षेत्र में सोना-चांदी कारोबार के बड़े नाम हैं. इन पर हुई कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है. कई लोग इसे जीएसटी विभाग के सख्त रुख का संकेत मान रहे हैं.
अधिकारियों का बयान अभी नहीं
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताओं के संकेत मिले हैं. इससे साफ है कि मामला आगे और बड़ा हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. व्यापारियों में इस समय चिंता का माहौल है.
ये भी पढ़ें- सिस्टम ने ली मासूम की जान! आग में झुलसी 5 महीने की बच्ची, घंटों नहीं पहुंची एंबुलेंस, इलाज भी नहीं मिला