विज्ञापन

धरती के अन्न से अंतरिक्ष को सलाम: किसान सोलंकी ने बनाए स्पेस मिशन टीम के पोट्रेट

Portraits with Grains: पोट्रेट के लिए किसान योगेन्द्र ने धान, तिल, बाजरा, रागी, अलसी, राजगिरा, खसखस आदि अनाजों का उपयोग किया.

धरती के अन्न से अंतरिक्ष को सलाम: किसान सोलंकी ने बनाए स्पेस मिशन टीम के पोट्रेट

Narmadapuram News: नर्मदापुरम जिले के छोटे से ग्राम सुपल्ली के किसान योगेन्द्र सोलंकी एक बार फिर अपने अनोखे हुनर को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला (भारत), पैगी विलसन (अमेरिका), सवोस उज्जानवास्की (पोलैंड) और टेगो कापूर (हंगरी) के अनाज से बने पोट्रेट तैयार किए हैं. ये पोट्रेट उसी दिन से बनाना शुरू किया गया, जिस दिन इन यात्रियों ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी. सोलंकी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के भी पोट्रेट बना चुके हैं.

पोट्रेट के लिए किसान योगेन्द्र ने धान, तिल, बाजरा, रागी, अलसी, राजगिरा, खसखस आदि अनाजों का उपयोग किया. उनका कहना है कि भारत कृषि प्रधान देश है और अंतरिक्ष यात्री भी स्पेस में एग्रो रिसर्च कर रहे हैं. ऐसे में उनका स्वागत देशज शैली में होना चाहिए. वे 5 वर्षों से अनाजों से पोट्रेट बनाते आ रहे हैं और यह कार्य वे अपने स्वयं के खर्च पर करते हैं. उनका उद्देश्य अनाजों का महत्व बताना और लोगों में जागरूकता लाना है.

योगेन्द्र सोलंकी ने अपने घर में किसान देवता की प्रतिमा स्थापित कर एक छोटा मंदिर भी बना रखा है. वे प्रतिदिन सुबह-शाम किसान देवता की पूजा करते हैं. भोपाल और दिल्ली सहित कई शहरों में उनके बनाए किसान देवता की मूर्तियां भी नवरात्र के दौरान स्थापित की जा चुकी हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close