मध्य प्रदेश के डिंडोरी के अल्प प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी को देश का "सबसे नाकारा नेता" बतााया. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की रेकॉर्ड जीत महज संयोग नहीं, बल्कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब जीतते हैं तो श्रेय खुद ले लेते हैं और जब हारते हैं तो चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगते हैं. वे देश के "सबसे नाकारा नेता" हैं .
जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि बिहार चुनाव में जीत सरकार के कामकाज, विकास योजनाओं और जनता के भरोसे और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. अपनी हार होते ही विपक्ष वोट चोरी की नई कहानी गढ़ने लगता हैं.
थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!
घुसपैठियों को लेकर यह बोले
गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या सिर्फ देश में ही नहीं, मध्यप्रदेश में भी अपनी पैठ बना रहे हैं. बिहार में हमने ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने का काम किया है. आजादी के समय धर्म के आधार पर जो बंटवारा हुआ वही आज की पीढ़ी के लिए त्रासदी बन गया है. हमें ‘गजबा-ए-हिंद' की सोच से देश को सचेत रहना होगा.
एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें
Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?
Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा