विज्ञापन

Gwalior: नमकीन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका, एक घायल

ग्वालियर में नमकीन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है और फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है.

Gwalior: नमकीन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका, एक घायल

ग्वालियर शहर के अजयपुर वीरपुर क्षेत्र में स्थित एक नमकीन  फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने की घटना के बाद सनसनी फैल गई. सिलेंडर फटने के धमाके से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में अमित राठौर नामक एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेजा गया है. कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अफसरों की टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई, जहां घटना की बारीकी से जांच कराने के आदेश दिए.

हालांकि, बड़ी घटना टल गई, क्योंकि फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ज्यादा रखे हुए थे. गनीमत रही कि सिर्फ एक ही फटा, हालांकि आग लगने से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है.

9 बजे हुए धमाका

बताया गया कि शहर के एबी रोड से सटे इलाके में स्थित अजय पुर वीरपुर में नमकीन बनाने का एक कारखाना है. इसमें रात नौ बजे के आसपास तेज धमाका हुआ. धमाके से फैक्ट्री के आसपास रहने वालों के मकान दहल गए और हड़कंप मच गया.

गैस रिसाव के कारण हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. बताया गया कि घटना गैस रिसाव के कारण हुई. फैक्ट्री में पांच सिलेंडर रखे थे, लेकिन आग सिर्फ तीन में लगी और बाकी दो निकाल लिए गए. घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close