
MP News in Hindi : शहर के मशहूर अपना स्वीट्स फिर से विवादों में है. इस बार मामला शहर की सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़ा है. दरअसल, प्रतिष्ठान के पास पेट्रोल पंप के बगल में बड़ी मात्रा में कचरा जलाया गया. इससे उठने वाले धुएं और आग से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने समय रहते नगर निगम को घटना की सूचना दी. जानकारी के अनुसार, ये घटना देवास की एबी रोड पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. अपना स्वीट्स पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जुर्माना बहुत कम है. लोगों का आरोप है कि अपना स्वीट्स जैसी बड़ी प्रतिष्ठानों को बार-बार नियम तोड़ने के बावजूद सख्त सजा नहीं मिलती.
ये भी पढ़ें :
सगाई के बाद नहीं हुई शादी ! मंगेतर ने घर में घुसकर युवती को किया किडनैप, देखते रहे सब
मैनेजर ने क्या कहा ?
बताया जा रहा है कि अपना स्वीट्स के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के पास कचरा इकट्ठा किया और फिर उसे जला दिया. पास में पेट्रोल पंप होने के कारण आग फैलने का खतरा था. अगर आग बढ़ती, तो यह बड़ा हादसा बन सकता था. जब पत्रकारों ने इस पर अपना स्वीट्स के मैनेजर से सवाल पूछा, तो उसने कचरा गाड़ी न आने का बहाना बनाया.
ये भी पढ़ें :
शर्मनाक ! कपड़े उतार कर युवक की पिटाई, हाथ-पैर पकड़ने पर भी नहीं आया तरस
गौरतलब है कि बार नहीं है जब अपना स्वीट्स विवादों में घिरा हो. कुछ साल पहले नगर निगम ने उनके परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. बावजूद इसके वहां व्यवसायिक गतिविधियां अब भी जारी हैं.
टल गया बड़ा हादसा
प्रतिष्ठान में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर मौजूद रहते हैं. आग अगर फैलती तो फायर ब्रिगेड के लिए आग बुझाना मुश्किल हो जाता. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि ऐसा करने पर कड़ा एक्शन हो. ऐसी दुकानों के लिए ये जुर्माना छोटा-मोटा है.
ये भी पढ़ें :
विधायक के बेटे और भतीजे पर मारपीट के आरोप ! नहीं आया रौब काम, पुलिस ने लिखी FIR
ये भी पढ़ें :
चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील