विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

Missing Couple Case: कहां है सोनम?  CM मोहन ने उठाई CBI जांच की मांग; गृह मंत्री शाह से की अपील

Indore Missing Couple Case: सोनम रघुवंशी को लेकर पहले परिजनों ने CBI जांच की मांग की थी. पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी. वहीं, अब शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी इस मामले में CBI जांच की मांग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है. 

Missing Couple Case: कहां है सोनम?  CM मोहन ने उठाई CBI जांच की मांग; गृह मंत्री शाह से की अपील
Indore Missing Couple Case : सीएम ने CBI जांच की मांग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है. 

Indore Missing Couple Case : पिछले कुछ सप्ताह से मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का मामला चर्चा में है. मीडिया की सुर्खियों में यह मामला बना हुआ है. पहले परिजनों ने सोनम की तलाश को लेकर CBI जांच की मांग उठाई थी. सेना की मदद मांगी थी. परिजनों ने मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था. 

वहीं, शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से सीबीआई जांच करने के लिए अपील की है. सीएम ने X पर लिखा है, "संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है. मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं. इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने के लिए मैंने  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से आग्रह किया है.  सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

शिलांग में बहन की तलाश में भटक रहा भाई

मिली जानकारी के अनुसार, अपनी लापता बहन की तलाश में सोनम के भाई शिलांग में दर-दर भटक रहे हैं. आखिरी बार होटल से बाहर निकलते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया था. जहां से एक्टिवा रेंट की थी, वहां से गाड़ी की आखिरी लोकेशन भी ट्रेस की गई है.

शादी के बाद 20 मई को कपल हनीमून के लिए गया था शिलांग

सोनम रघुवंशी और ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. शादी के बाद यह जोड़ा पहली बार शिलांग हनीमून मनाने गया था. 20 मई को घर से निकले थे. परिजनों की इस जोड़े से आखिरी बार बात 23 मई को हुई थी. इसके बाद शादी शुदा जोड़े का परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद परिजन लगातार चिंतित होते रहे. फिर कुछ दिनों बाद सोनम और राजा के भाई शिलांग के लिए रवाना हो गए. तलाश शुरू कर दी. 

स्थानीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो जांच टीम एक्टिव हुई. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था. इस हत्या में शामिल आरोपियों का पता नहीं चला. वहीं, सोनम के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. घाटी में राजा का शव मिलने के बाद परिजनों में सोनम को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. अब परिजनों ने सोनम के बांग्लादेश में होने की भी आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- Indore Missing Couple Case: 'क्या सोनम बांग्लादेश में है?' परिजनों ने जताई आशंका, पीएम मोदी को पत्र लिख उठाई CBI जांच की मांग

ये भी पढ़ें- Indore Couple Missing Case: सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा- हमें लगता है वह जिंदा है, उसका...; देखिए यह Video

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close