विज्ञापन
Story ProgressBack

सोशल साइट पर दोस्ती पड़ी भारी, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने नाबालिग से किया रेप, भाई-बहन के बीच हुई अश्लील चैट

अश्लील कंटेंट (Obscene Content) देखने वाले एक 19 साल के किशोर ने अपनी चचेरी बहन के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया, उसने इस फर्जी अकाउंट से अपनी चचेरी बहन सहित अनेक लोगों को अश्लील वीडियो भेजे. अपने ही अकाउंट पर अश्लील कंटेंट देखकर युवती के होश उड़ गए, वह बुरी तरह से घबरा गई. उसने यह बात अपनी मां को बताई.

Read Time: 4 min
सोशल साइट पर दोस्ती पड़ी भारी, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने नाबालिग से किया रेप, भाई-बहन के बीच हुई अश्लील चैट

Cyber Crime in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में सोशल साइट (Social Sites) पर अंजान लोगों से दोस्ती करना छात्राओं और नाबालिग बच्चियों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है. आज NDTV दो ऐसे ही मामले आपके सामने रख रहा है. जहां दोस्ती के जाल में फंसाकर आगरा के एक युवक ने ग्वालियर की एक नाबालिग को अपने जाल में फांसा और फिर उसके साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया तो वहीं एक अन्य मामले में युवक ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी ही चचेरी बहन की फर्जी आईडी (Fake ID) बना ली और फिर उससे अश्लील चैट (Obscene Chat) करने की कोशिश करने लगा.

नाबालिग से इंस्टा पर दोस्ती फिर रेप

ग्वालियर की रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग छात्रा ने पिछले साल सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instragram) से जुड़ी तो वहां उसका संपर्क आगरा निवासी सतेंद्र नामक युवक से हुआ. छात्रा को बातों के जरिए युवक ने प्रभावित किया और उन दोनों के बीच हर दिन बातचीत होने लगी. बीते साल युवक ने छात्रा से रूबरू मिलने को कहा. वह ग्वालियर आकर छत्री पार्क में उससे मिला, बातचीत की और फिर चला गया. इससे छात्रा को उस पर भरोसा हो गया. छात्रा के अनुसार इसके कुछ दिनों बाद 4 अक्टूबर 2023 को वह उससे मिलने फिर ग्वालियर आया.

दोनों की मुलाकात हुई, पार्क में घूमते हुए सुनसान इलाके में अचानक से युवक के तेवर बदल गए, उसने जबरन उस नाबालिग लड़की को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म (Rape) कर दिया. इस दौरान उसने छात्रा के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए और जबरन उंसकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड (Password) भी ले लिया. इसके बाद वह उसे धमकाने लगा कि अगर उसने इसका किसी से जिक्र किया तो वह उसे खत्म कर देगा और आपत्तिजनक फोटो को उसक आईसी से अपलोड कर देगा.

ब्लैकमेल से तंग आकर लड़की ने पुलिस में की शिकायत

इसके बाद युवक आए दिन उसे ब्लैकमेल करने के लहजे में धमकाने लगा. जिससे छात्रा डिप्रेशन में रहने लगी. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई तो उन्होंने उसे भरोसे में लेकर पूरी बात बताने को कहा तो वह रो पड़ी और उन्हें पूरी बात बता दी. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और फिर सारी बात पुलिस (Poilice) अधिकारियों को बताई. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर आगरा निवासी युवक के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को पकड़ने एक टीम आगरा भी जा रही है.

चचेरी बहन के नाम से आईडी बनाकर युवक ने उसी से की अश्लील चैट

सोशल मीडिया से जुड़ते कम उम्र के बच्चों की करतूत का एक और मामला साइबर क्राइम थाने पहुंचा, लेकिन जांच के बाद जो फैक्ट सामने आया उसे देखकर न केवल पुलिस अफसर चौंक पड़ें, बल्कि पीड़ित युवती और उनके परिजनों के पैरों के नीचे से भी जमीन खिसक गई.

अश्लील कंटेंट (Obscene Content) देखने वाले एक 19 साल के किशोर ने अपनी चचेरी बहन के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया, उसने इस फर्जी अकाउंट से अपनी चचेरी बहन सहित अनेक लोगों को अश्लील वीडियो भेजे. अपने ही अकाउंट पर अश्लील कंटेंट देखकर युवती के होश उड़ गए, वह बुरी तरह से घबरा गई. उसने यह बात अपनी मां को बताई.

मां ने उसे साहस दिया और पिता के साथ शिकायत करने पुलिस के पास भेजा. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी (Additional SP of Crime Branch) ऋषिकेश मीणा ने जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि यह फर्जी आईडी युवती के चचेरे भाई ने ही बनाई है. पुलिस ने फटाफट उसे हिरासत में लेकर उपयोग की जा रही सिम और मोबाइल भी जप्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अश्लील कंटेंट देखने के लिए उसे यह फर्जी आईडी बनाने का विचार आया. फिर उसने यह अश्लील कंटेंट उस पर अपलोड किया.

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का ऐलान-नववर्ष विक्रम संवत् 2081 को गौ-वंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाएगी MP सरकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close