
Sagar Deori News In Hindi: मध्य प्रदेश के सागर के देवरी में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद से सनाका खिंच गया. जिले के देवरी में एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित एक किशोरी ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली, पहले दोनों महिलाओं ने कुएं के अंदर फांसी लगाई, बाद में बुजुर्ग महिला और किशोरी ने कुएं में कूद कर जान दे दी. घटना देर रात की बताई जा रही है.
किशोरी का शव बरामद हुआ
परिवार के लोगों को पुलिस को सूचना दी. सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो पत्थर से दो महिलाओं सहित एक बुजुर्ग महिला का शव कुएं में पानी में उतरा रहा था. वहीं, एक किशोरी का शव नहीं मिलने से सागर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम में खोजबीन की तब जाकर किशोरी का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल बना हुआ.
इस बीत को लेकर परेशान था परिवार

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारी और ग्रामीण.
मृतिका भारती और आरती के साथ पीड़ित परिवार के घर का चित्र.
सागर जिले के देवरी तहसील के कोपरा गांव में एक ही परिवार की जेठानी देवरानी आरती और भारती की शादी हुई थी, कुछ दिन पहले अपनी मां को भी घर से ससुराल में ही रहने के लिए लेकर आई थी. इन दोनों की बहू लक्ष्मी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके चलते भारती के पति करोड़ी और लक्ष्मी के पति सोनू पर प्रताड़ना का मामला दर्ज हो गया था, जिसके चलते उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया था.
इतने पैसे और जमीन देने को तैयार थे...

घर के पास स्थित वो कुआं और उसके आस-पास जुटी लोगों की भीड़.
लक्ष्मी के परिवार के लोग लगातार परिजनों पर दबाव बना रहे थे कि आप लोगों को भी मामले में फंसा देंगे. इसके बाद आरती और भारती के परिजन राजीनामा की कोशिश कर रहे थे. लेकिन लक्ष्मी के परिजन राजीनामा करने को लेकर तैयार नहीं थे. लक्ष्मी की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों को पांच लाख और 2 एकड़ जमीन देने को तैयार थे, लेकिन लक्ष्मी के परिजन 20 लख रुपए की मांग कर रहे थे. लक्ष्मी की मौत के बाद परिवार लगातार दबाव में था और इसी दबाव के चलते आज परिवार की जेठानी देवरानी सहित मां और बेटी ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- कहां है हिंदी माता का मंदिर? साहित्यकारों को करते हैं याद, आज भी चल रहा ये देशव्यापी आंदोलन
हर पहलू पर पुलिस कर रही जांच
वहीं, इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी लोकेश सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जांच टीम पहुंची है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतकों के परिजन सुरेंद्र का ने बताया सोनू लोधी की पत्नी लक्ष्मी ने कीटनाशक भी कर आत्महत्या कर ली थी. इन लोगों पर ससुराल पक्ष में मामला दर्ज कर दिया था, जिस मामले में सोनू और करोड़ी लोधी जेल में है ,लक्ष्मी के परिजन घर पर लोगों को प्रताड़ित करते थे, रात में कोई घर पर आया था गाड़ी से उन्होंने गाली गलौज की इसके बाद परिवार के लोगों ने यह कदम उठा लिया.