MP News In Hindi : कांग्रेस के नेता और केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया था. शनिवार को आपत्तिजनक तरीके से प्रतिमा हटाने के मामले में चार अधिकारियों को निलंबित किया गया. आपको बता दें कि प्रतिमा के हटाए जानें के फोटो और वीडियो काफी आपत्तिजनक हैं. इसलिए हम ऐसे फोटो और वीडियो आपको नहीं दिखा रहे.
मांग के बाद इन हुई कार्रवाई
कटनी में एनएच- 30 में चाका के पास निर्माण कार्य के दौरान माधवराव सिंधिया की प्रतिमा आपत्तिजनक तरीके से हटाए जाने का खूब विरोध हुआ था.दोषियों पर एक्शन की मांग की गई थी. मामले को बढ़ता देख भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद ने कार्रवाई की है. इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टीम लीडर राजेश कुमार नेमा, सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी, निर्माण कार्य एजेंसी के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा और इंजीनियर आशीष सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.
ये है मामला
एनएच-30 में कटनी के चाका जंक्शन में स्थापित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को निर्माण एजेंसी के द्वारा जेसीबी से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर हटाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमे प्रतिमा हटाये जाने की प्रक्रिया को गलत बताया जा रहा है. जिसपर युवक कांग्रेस ने भी इस प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें- Naxalites Encounter: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर, इस बड़े नक्सली को घेरने निकली है फोर्स
युवा कांग्रेस ने जताई ने जताई नाराजगी
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने कहा कि "हमारे कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व माधवराव सिंधिया की मूर्ति बड़े सम्मान के साथ लगाई गई थी, वो देशभर में सम्मानित नेता थे. लोगों के दिलों में उनके प्रति सम्मान रहा है. लेकिन जेसीबी से उनकी मूर्ति को अपमानजनक तरीके से हटाया गया है. इसलिए उन्होंने स्व. माधवराव सिंधिया की मूर्ति को पुनः स्थापित करने की मांग की है, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा".
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव की विदेश यात्रा पर सियासत, पटवारी ने कसा तंज, बीजेपी का पलटवार