
Badminton Tournament Begins in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में चार दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (Badminton Tournament) का आगाज गुरुवार को हुआ. इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट शहर के स्टेडियम (Badminton Stadium) में मौजूद बैडमिंटन हॉल (Badminton Hall Chhatarpur) में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर संदीप जी.आर. (Chhatarpur Collector) शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. इस दौरान क्षेत्र के एसडीएम, बैडमिंटन खिलाड़ी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
दरअसल, छतरपुर जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कलेक्टर संदीप जी.आर. (Chhatarpur Collector Sandeep G R) द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके बाद गुरुवार को छतरपुर शहर के स्टेडियम में स्थित बैडमिंटन हॉल में चार दिवसीय छतरपुर प्रीमियर लीग बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में की गई.
विजेता और उपविजेता टीम को मिलेगी पुरस्कार राशि
बता दें कि इस टूर्नामेंट में छः टीमों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें छतरपुर लायंस, झांसी जायंट, जबलपुर जैगुआर, पन्ना टाइगर, टीकमगढ़ टाइटंस और दतिया डेविल्स शामिल हैं. टीम में 35 वर्ष से कम, 35 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष व इससे अधिक उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 10 दिसंबर तक खेला जाएगा. प्रत्येक वर्ग में पुरस्कार राशि के तौर पर प्रथम विजेता टीम को 11 हजार नगद, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी. जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार की नगद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - ''रविवार को सस्पेंस हो जाएगा खत्म'': CM पद को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में आज भी कोहरे का साया, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड