Ujjain Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में ऑनलाइन (Online Food Delivery App) मंगवाई गई सेव-टमाटर की सब्जी (Tomato Vegetable) में हड्डी निकलने पर बवाल मच गया. इस घटना में शिकायत होने पर पुलिस ओर फूड विभाग (Food Department Ujjain) ने संबंधित रेस्टोरेंट में जांच की. आरोप सही पाए जाने पर विभाग ने रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया.
जांच में सामने आई ये वजह
घटनानुसार, मनोज चंद्रवंशी ने मंगलवार को हरी फाटक क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट को ऑनलाइन फूड ऐप के जरिए सेव-टमाटर की सब्जी का ऑर्डर दिया. खाना डिलेवरी होने पर चंद्रवंशी ने जब खाने का पैकेट खोला, तो इसमें हड्डी निकलने से वह सकते में आ गए. मनोज शाकाहारी है और सब्जी में हड्डी निकलने पर उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत नीलगंगा थाने में और फूड डिपार्टमेंट में कर दी. मामला सामने आते ही पुलिस और फूड डिपार्टमेंट ने होटल पहुंचकर जांच की, तो एक ही किचन में वेज और नॉनवेज बनता हुआ मिला.
ये भी पढ़ें :- क्रूरता की हदें पार! पैसे नहीं दिए तो 108 जननी के स्टाफ ने प्रसूता को बीच रास्ते छोड़ा, बाद में ऐसे बची जान
एक ही बर्तन में बन रहा था वेज-नॉनवेज
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ऐप के जरिए सेव-टमाटर की सब्जी ऑर्डर की गई थी. होटल का निरीक्षण किया गया तो एक ही किचन और एक ही बर्तन में वेज और नॉनवेज बनना पाया गया. नतीजतन सब्जी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के साथ रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :- चोरी के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला! कुर्सी पर मिला था शव, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर आरोप