
Raipur Airport Lightning Strike: रायपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात को बिजली गिरने से अचानक से एटीसी (Air Traffic Control) सिस्टम में खराबी आ गई, जिससे हवाई आवागमन ठप हो गया. इस वजह से एयपोर्ट पर रातभर के लिए फ्लाइट की लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है और रायपुर आने वाली उड़ानों को डाइवर्ट किया है.
बिजली गिरने की वजह से एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराई आई है. एयरपोर्ट के कुछ स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई है.

नेविगेशन सिस्टम में आई खराबी
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि शाम को बिजली गिरने से DVOR (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज यानी नेविगेशन सिस्टम) सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. यह सिस्टम विमानों को दिशा और स्थिति निर्धारित करने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी उड़ानों की लैंडिंग रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि मरम्मत का काम जारी है और गुरुवार तक उड़ान संचालन फिर से शुरू होने की संभावना है.
इन फ्लाइट को किया गया डाइवर्ट
दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भोपाल में उतारा गया है. वहीं, मुंबई से रायपुर आ रही फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट डाइवर्ट किया है. कोलकाता से आ रही फ्लाइट को उड़ीसा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट और हैदराबाद से आ रही फ्लाइट को भी डाइवर्ट कर दिया है. एयरपोर्ट आने वाली रात की सभी फ्लाइट को नागपुर, भुवनेश्वर, भोपाल या आसपास के हवाई अड्डों को डाइवर्ट किया है.
रायपुर में बिजली गिरने से छात्र की मौत
वहीं, रायपुर शहर के एक निजी स्कूल के मैदान में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के न्यू राजेंद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट जोसफ स्कूल के मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से वहां खेल रहे छात्र प्रभात साहू (16) की मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें- Police Transfer in CG: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 58 DSP का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट