
Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां कूड़े के ढेर में तिरंगे जलते हुए देखे गए. इसकी शिकायत पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कूड़े के ढेर में तिरंगे जलते हुए दिखे. इस मामले में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने शनिवार को एक जांच शुरू की, जिसमें कूड़े के एक ढेर पर कई तिरंगे जलते हुए दिखे.
नगर निगम के कर्मचारी जिम्मेदार
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल और वार्ड 50 की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद सुषमा बबिशा ने पुलिस से संपर्क किया और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.त्रिपाठी ने इस घटना के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया जो वार्ड 50 के कार्यालय के पास एक कूड़े के ढेर पर हुई, जहां नगर निगम कूड़ा जलाता है.
ये भी पढ़ें
दो शिकायतों के बाद जांच शुरू
शाहपुरा पुलिस थाने के उप निरीक्षक हरीश गुजरबोस ने कहा कि इस संबंध में दो शिकायतें मिली हैं. इस मामले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें MP में नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, ऐसे बचाई अपनी जान