Content Credit- Ambu Sharma

आमों की मल्लिका है 'नूरजहां', जानें इसकी खासियत 


आज हम आपको आम की एक खास वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं.


आम की ये खास वैरायटी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में पाई जाती है.


इसका नाम है नूरजहां आम


इसे आमों की मल्लिका भी कहा जाता है. 


माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति अफगानिस्तान से हुई थी. 


एक नूरजहां आम का वजन 2.5 से 4 किलो तक हो सकता है.


इसकी लंबाई लगभग एक फुट तक होती है.


 इसे दुनिया का सबसे बड़ा आम माना जाता है. यह आम मीठा, रसीला और गूदेदार होता है.


इसकी कीमत 1000 से 1500 रुपये प्रति फल तक जाती है.


सीमित उत्पादन के कारण लोग जनवरी-फरवरी में ही इसकी बुकिंग कर लेते हैं.

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here