Crime News: शिवपुरी में दलित सरपंच परिवार पर फायरिंग; ये है विवाद की जड़, जानिए पुलिस ने क्या किया?

Crime News: 3 महीने पहले भी इस इन्हीं लोगों ने इसी दलित सरपंच परिवार पर हमला बोलते हुए उनके घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी. उस समय मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां से लौट के बाद एक बार फिर इन्होंने यह गंभीर घटना अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: शिवपुरी में दलित सरपंच परिवार पर फायरिंग; ये है विवाद की जड़, जानिए पुलिस ने क्या किया?

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में आने वाले लालपुर गांव में सरपंच परिवार पर एक बार फिर हमला हुआ है. इस बार आरोपियों ने एक महिला पर दिन दहाड़े देसी कट्टे से फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घायल महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हमले की यह घटना किसी पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई है. जिसकी अब पुलिस पड़ताल कर रही है.

इससे पहले भी हुआ था इसी परिवार पर हमला

3 महीने पहले भी इस इन्हीं लोगों ने इसी दलित सरपंच परिवार पर हमला बोलते हुए उनके घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी. उस समय मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां से लौट के बाद एक बार फिर इन्होंने यह गंभीर घटना अंजाम दिया है.

क्या है मामला?

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि रामहेत परिहार अपने परिजन महाराज सिंह परिहार और रामसिंह परिहार के साथ घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे. इसी दौरान गांव का गुड्डू उर्फ नाहर सिंह गौतम अपने एक साथी के साथ वहां आया और गाली-गलौज करने लगा इस दौरान दोनों में बहस बाजी होने लगी. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने कट्टे से फायर कर दिया. गोलियां चलने की आवाज का शोर सुनकर रामहेत की मां पुष्पा परिहार बाहर आईं और बीच बचाव करने की कोशिश करने लगी इसी दौरान आरोपी गुड्डू ने कट्टे से फायर कर दिया और गोली पुष्पा परिहार के पेट में जा लगी उन्हें तुरंत करैरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है और वह गंभीर घायल बताई गई है.

रामहेत परिहार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. करैरा थाना पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

सरपंच और आरोपियों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों के बीच में चली आ रही इसी रंजिश के चलते तीन महीने पहले भी आरोपियों ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी. तब पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था और जेल से छूटने के कुछ दिन बाद इन आरोपियों ने एक बार फिर इस परिवार को निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: सुप्रीम फैसले से पहले 27% OBC आरक्षण पर अहम बैठक; जानिए कौन हुए शामिल

यह भी पढ़ें : Indore News: विहिप के कार्यक्रम में CM ने सुनाया शाहबानों मामला; मुस्लिम महिलाओं को लेकर ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vidisha Rape Case: शर्मनाक! डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म; कोर्ट सुनाई ऐसी सजा

यह भी पढ़ें : MP के 20 निकायों में टूटा ‘विश्वास'; विदिशा में भ्रष्टाचार के आरोपों से डगमगा रही कुर्सी, जनिए पूरा मामला