विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ी ने 6 लोगों को मारी टक्कर, तीन की मौत

Ujjain Fire Brigade Vehicle: उज्जैन में बड़ा हादसा हुआ है, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर घायल हो गए. घायलों का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है, जहां से उन्हें चरक भवन में रेफर कर दिया गया है.

आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ी ने 6 लोगों को मारी टक्कर, तीन की मौत

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यहां आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 6 लोगों को टक्कर मार दी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए. मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, बड़नगर के बरगुंडासेरी रोड पर गुरुवार को आग लग गई. सूचना मिलते ही उज्जैन से फायर ब्रिगेड की दमकल आग बुझाने जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए 6 लोगों को चपेट में ले लिया और गाड़ी भी पलट गई. हादसे में बाइक सवार सुजल और दो वर्षीय बेटे आवेश के साथ ही बाइक लेकर खड़े जितेंद सिंह की मौत हो गई. वहीं, संतोष, उजला सिंह और तनीषा (3) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगो ने बड़नगर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए चरक भवन में रेफर कर दिया.

नगर निगम उठाएगा इलाज का खर्च

घटना का पता चलते ही बड़नगर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 15 हजार सहायता देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का कहा है.

नशे के कारण हादसा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाडडी के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. जिस कारण हादसा हुआ है. डीएसपी एनएस परमार के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी. पहले उन्हें हटाया, फिर जेसीबी मंगाकर रोड से फायर ब्रिगेड की गाड़ी हटवाई.

ये भी पढ़ें- अफरा-तफरी का VIDEO: प्लेन के क्रैश होते ही इलाके में मच गया था हाहाकार, लोग इधर-उधर भागते दिखे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close