विज्ञापन

MP News: मांगी लोन की किस्त, तो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में महिला पर आ गई 'देवी', फिर करने लगी ऐसी हरकत

Khandwa News: अक्सर लोग लोन की किस्त चुकाने में असमर्थ होने पर तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, ताकि वे किस्त का भुगतान टाल सके या दबाव से बच सकें. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरुवार को एक महिला ने ऐसा नाटक किया, जिसे देखकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के होश उड़ गए.

MP News: मांगी लोन की किस्त,  तो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में महिला पर आ गई 'देवी', फिर करने लगी ऐसी हरकत

Khandwa Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के खंडवा से गुरुवार को एक अजीबो गरीब खबर सामने आई. दरअसल, यहां महिला में फाइनेंस कंपनी से लोन पर सामान खरीदा था, जिसकी किस्त मांगने पर महिला फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पहुंच गई. इसके बाद उसने अपने ऊपर देवी शक्ति आने का नाटक करने लगी. महिला को अजीबोगरीब हरकत करते देख फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के भी हाथ पैर फूल गए. आखिर में महिला ने पूजा में प्रयुक्त होने वाला कपूर हाथ में जलाकर भगवान की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ा और फाइनेंस कंपनी से चलती बनी. इस बीच फाइनेंस कंपनी के किसी शख्स में पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह मामला खंडवा से सामने आया है, जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही कथित रूप से महिला के ऊपर देवी आ गई और महिला फाइनेंस कंपनी के पूरे ऑफिस में हंगामा करते हुए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को अपने शरीर में माता की शक्ति आने का नाटक करते हुए रौद्र रूप दिखाने लगी. महिला को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने खूब हाथ पैर जोड़े, लेकिन महिला हंगामा करती रही. बाद में महिला ने हाथों में कपूर जलाकर भगवान के फोटो के सामने जाकर हाथ जोड़ा और फिर वहां से चली गई. बताया जा रहा कि महिला ने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, लेकिन समय पर वह किस्त नहीं जमा कर रही थी. फाइनेंस कंपनी उसे लगातार तकादा कर रही थी. इसी तकादे से परेशान होकर इस महिला ने खंडवा के एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

किस्त चुकाने से बचने के लिए लोग बनाते हैं ऐसे-ऐसे बहाने

अक्सर लोग लोन की किस्त चुकाने में असमर्थ होने पर तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, ताकि वे किस्त का भुगतान टाल सके या दबाव से बच सकें. ये बहाने कुछ इस तरह के होते है.

वित्तीय/आर्थिक समस्याओं का बहाना

  • "मेरी नौकरी चली गई है, इसलिए मैं किस्त नहीं चुका सकता."  
  • "मेरे व्यवसाय में नुकसान हो रहा है, इसलिए पैसे नहीं हैं."  
  • "मेरे पास अभी पर्याप्त धन नहीं है, कृपया समय दें."


पारिवारिक समस्याओं का बहाना

  • "मेरे परिवार में किसी की तबीयत खराब है, इसलिए मैं किस्त नहीं चुका सकता."  
  • "मेरे बच्चे की फीस जमा करनी है, इसलिए अभी पैसे नहीं हैं."

तकनीकी समस्याएं

  • "मेरा बैंक खाता फ्रीज है, इसलिए भुगतान नहीं कर पा रहा हूं."  
  • "इंटरनेट बैंकिंग में समस्या हो रही है, इसलिए भुगतान नहीं हो पा रहा है."

सरकारी या बाहरी कारण  

  • "लॉकडाउन/महामारी के कारण मेरी आय प्रभावित हुई है."  
  • "सरकारी नियमों में बदलाव के कारण मुझे समस्या हो रही है."

भावनात्मक बहाने  

  • "मैं बहुत तनाव में हूं, कृपया मुझे कुछ समय दें."  
  • "मैंने लोन लेते समय इसकी गंभीरता नहीं समझी थी."

अन्य जिम्मेदारियां  

"मुझे अन्य लोन भी चुकाने हैं, इसलिए अभी पैसे नहीं हैं."  
"मेरे पास अन्य जरूरी खर्चे हैं, जैसे घर की मरम्मत या चिकित्सा खर्च."

बैंक या लोन देने वाले संस्थान को दोष देना

  • "आपने मुझे गलत जानकारी दी थी, इसलिए मैं भुगतान नहीं कर सकता."  
  • "ब्याज दर बहुत अधिक है, इसलिए मैं किस्त नहीं चुका सकता."

समय की कमी  

  • "मैं व्यस्त था, इसलिए भुगतान करना भूल गया."  
  • "मुझे याद नहीं था कि आज किस्त की तारीख है."

अप्रत्याशित घटनाएं

  • "मेरे साथ एक दुर्घटना हो गई थी, इसलिए मैं किस्त नहीं चुका सकता."  
  • "प्राकृतिक आपदा (जैसे बाढ़, भूकंप) के कारण मैं भुगतान नहीं कर सकता."

भविष्य के वादे  

  • "अगले महीने मैं पूरी किस्त चुका दूंगा."  
  • "मुझे कुछ पैसे मिलने वाले हैं, तब मैं भुगतान कर दूंगा."

ये भी पढ़ें- 12 वर्ष पहले 300 करोड़ की लागत से बना था इंदौर का BRTS, अब हाईकोर्ट के आदेश पर बन जाएगा इतिहास

हालांकि, ये बहाने अस्थायी राहत दे सकते हैं, लेकिन लंबे समय में लोन न चुकाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जैसे क्रेडिट स्कोर खराब होना, जुर्माना लगना, या कानूनी कार्रवाई होना. इसलिए, लोन लेते समय सावधानी बरतें और लोन की किस्त समय पर चुकाए . यदि वास्तव में कोई समस्या हो, तो बैंक या लोन देने वाले संस्थान से बात करके समाधान निकालें.

ये भी पढ़ें- MP News: सांसद जी ने अपने हाथों से की रेलवे प्लेटफॉर्म पर पान के पीक की सफाई, अधीक्षक से बोले...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close