FIITJEE भोपाल में पैरेंट्स का हल्ला बोल, कलेक्टर ने दिलाया भरोसा, जानिए क्या है मामला

FIITJEE Scam: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद अब भोपाल से फिटजी स्कैम का मामला समाने आया है आरोप हैं कि देश के इस बड़े और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था माता-पिता से लाखों रुपयों की फीस वसूलती है, फिर अचानक क्लासेस बंद कर देती है, माता-पिता को जवाब नहीं देती, फैकल्टी की कमी वजह बताती है और रिफंड भी नहीं करती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

FIITJEE Coaching Center Bhopal: भोपाल के एमपी नगर थाने में अभिभावकों का हंगामा देखने को मिला. यहां पैरेंट्स FIITJEE कोचिंग संचालक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करवाने पहुंचे थे. आरोप है कि छात्रों से 2 से 4 साल का एडवांस लिया गया था, वहीं अब कोचिंग अचानक बंद कर दी गई है. ये कोचिंग भोपाल के एमपी नगर ZONE-2 में संचालित थी. अभिभावकों ने लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पैरेंट्स ने कहा कि हमने तीन साल की लाखों रुपये तक की फीस दे दी, एक्स्ट्रा अमाउंट भी पूर जमा कर दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार 150 से ज़्यादा अभिभावकों से 2 से 4 साल की औसत 3 से 5 लाख एडवांस फीस ले ली और सेंटर बंद कर दिया. पुलिस ने कहा है कि जांच की जाएगी, आवेदन ले लिया गया है. आगे विधि विशेषज्ञों से सलाह लेंगे और उसके बाद देखेंगे कि क्या कुछ हो सकता है.

कलेक्टर ने कहा फीस वापस करवाएंगे

यह देश की एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था है. जो भारत में पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से काम कर रही है. ये IIT-JEE के लिए तैयारी करवाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर से सभी कक्षाओं का संचालन कोचिंग संस्था ने बंद कर दिया है. इस मामले में जब पैरेंट्स ने FIITJEE दिल्ली हेड ऑफिस से संपर्क किया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जायेगा और बच्चों की फ़ीस वापस कराई जाएगी. 

Advertisement

इंदौर में हो चुका ऐसा ही मामला

इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले एक छात्र के अभिभावक ने NDTV को बताया कि इंदौर के पलासिया फिटजी कोचिंग सेंटर पर उनका बेटा पढ़ाई कर रहा था. कोचिंग वालों ने पढ़ाई के नाम पर उनसे 2 लाख रुपए लिए थे. उनके साथ आए करीब 50 और ऐसे पैरेंट्स थे जिनसे भी एडवांस में 2 -2 लाख रुपए ले लिए गए. लेकिन फीस जमा कराने के बाद 1 महीने से पढ़ाई नहीं हो रही है. जब पढ़ाई की बात करते हैं तो फंड की दिक्कत बताई जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: विधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी "ताकत"

यह भी पढ़ें : MPESB: वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां

Topics mentioned in this article